नई दिल्ली. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने दिल्ली के साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के कालिंदीकुंज थाने के SHO भूषण कुमार आजाद, हेड कांस्टेबल राकेश यादव और कांस्टेबल दिनेश को रिश्वत के एक मामले में गिरफ्तार किया है. सीबीआई ने एक केस दर्ज किया था, जिसमें आरोप थे कि हेड कांस्टेबल के जरिए कालन्दीकुंज थाने का एसएचओ भूषन शिकायतकर्ता से 39,000 रुपए की डिमांड कर रहा था.
सीबीआई की जांच में पता चला कि मदनपुर खादर एक्सटेंशन पार्ट 3 में 132 स्कॉयर यार्ड के प्लॉट कि बाउंड्री वॉल बनाने देने के बदले में एसएचओ ने शिकायतकर्ता से 500 रुपए पर स्कॉयर यार्ड की रिश्वत की डिमांड की थी और बाद में 500 से घटाकर आरोपी एसएचओ ने 300 रुपए पर स्कॉयर यार्ड यानी टोटल करीब 39000 रुपए की रिश्वत की डिमांड की थी.
सीबीआई ने ऐसे ट्रैप किया
सीबीआई ने एक ट्रैप लगाकर कांस्टेबल जिसने 39,000 रुपए हेड कांस्टेबल की मौजूदगी में लिए थे, उसे रंगे हाथों गिरफ्तार किया और फिर एसएचओ को भी गिरफ्तार कर लिया. सीबीआई ने आरोपी एसएचओ हेडकांस्टेबल और कांस्टेबल के घर और दफ्तर पर छापेमारी भी की है. सभी को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: CBI investigation, CBI Raid, Delhi police