स्मारकों की विदेशों में होगी ब्रांंडिंग.
नई दिल्ली. केन्द्रीय संस्कृति मंत्रालय ने दिसंबर के पहले सप्ताह में जी 20 के आयोजनों के लिए 100 स्मारकों का चयन कर लिया है, इसमें 25 राज्य और यूटी के स्मारक शामिल हैं. भारत को जी -20 की मेजबानी का मौका मिला है. इस दौरान विदेशी प्रतिनिधियों को चिन्हित स्मारक दिखाए जाएंगे, जिससे वे अपने देश में वापस लौटकर वहां के लोगों को स्मारकों के बारे में बताएं और उनकी ब्रांडिंग करें. 7 दिसंबर तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए चयनित स्मारकों में उत्तर भारत से लेकर पूर्वोत्तर के राज्यों के स्मारक शामिल किए गए हैं.
केन्द्रीय संस्कृति मंत्रालय के अनुसार चिन्हित स्मारकों को एक सप्ताह तक रोशनी से जगमगाया जाएगा. विदेश से आने वाले प्रतिनिधियों को इन्हीं का भ्रमण कराया जाएगा. इस तरह देशभर के ज्यादातर स्मारकों को क्रमवार चिन्हित किया जाएगा. जिससे विदेशों में इन स्मारकों की ब्रांडिंग हो सके और विदेशों में रहने वाले लोग भारत आकर इनका भ्रमण कर सकें. जिससे देश में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.
राज्यों और यूटी के चयनित स्मारक
गुजरात 10, गोवा 8, कर्नाटक 8, राजस्थान 8, तमिलनाडु 8, उत्तर प्रदेश 8, मध्य प्रदेश 8, महाराष्ट्र 7, दिल्ली 4, पश्चिम बंगाल 4, ओडिशा 3, तेलंगाना 3, केरल 2, लद्दाख (यूटी) 2,असम 1,आन्ध्र प्रदेश1, बिहार 7, छत्तीसगढ़ 1, दीव (यूटी) 1, हरियाणा 1, हिमाचल प्रदेश 1, जम्मू कश्मीर 1, लेह 1, दिल्ली एनसीटी 1 और उत्तराखंड 1.
देशभर तक तमाम स्मारक चयनित होंगे
संस्कृति मंत्रालय के अनुसार जी-20 के देश में एक साल तक कार्यक्रम चलेंगे. इसमें देशभर के प्रमुख स्मारकों को क्रमवार चिहिन्त किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cultural heritage, Culture, Tourism, Tourists
शुभमन गिल को मिल गया टेस्ट में मौका! कोच द्रविड़ का इशारा देखा या नहीं, किसका कटेगा पत्ता
Turkey-Syria Earthquake: झटके पर झटका देकर तुर्की को थमने नहीं दे रहा भूकंप, अब तक 100 से अधिक आफ्टरशॉक से सहमा, देखें तस्वीरें
Pilibhit Tiger Reserve: खूबसूरत पक्षियों से गुलजार है पीलीभीत टाइगर रिजर्व, मन मोह लेंगी ये तस्वीरें