नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. रणबीर सिंह (CEO Dr. Ranbir Singh) ने सोमवार को बताया कि आम जनता विशेषकर युवा मतदाताओं में मतदाता जागरूकता (Voter Awareness Camp) बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में विशेष यातायात पुलिस लोक अदालत स्थलों (Special Traffic Police Lok Adalat Sites) पर कल विभिन्न सीईओ हेल्प डेस्क (CEO Helpdesks) लगाए गए. इन स्थलों में कड़कड़डूमा, तीस हजारी, पटियाला हाउस, साकेत, रोहिणी, राउज एवेन्यू और द्वारका के कोर्ट कॉम्प्लेक्स शामिल हैं.
आम जनता को मतदाता सूची में नाम खोजने, मतदाता पहचान पत्र के लिए नामांकन आदि जैसी हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए हेल्प डेस्क की स्थापना की गई थी. मतदाता शिक्षा और जागरूकता की दिशा में यह क्रांतिकारी कदम न केवल मुख्य निर्वाचन अधिकारी, दिल्ली (Chief Electoral Officer, Delhi) के कार्यालय के माध्यम से मतदाताओं को हर संभव सहायता प्राप्त करने में मदद करेगा, बल्कि ‘कोई मतदाता पीछे न छूटे’ के दृष्टिकोण को भी पंख देगा.
ये भी पढ़ें: Delhi की ट्रांसपोर्ट अथॉरिटीज में अब MLO नहीं, डिस्ट्रिक्ट ट्रांसपोर्ट ऑफिसर होंगे, LG ने दी मंजूरी
द्वारका कोर्ट के जिला सत्र न्यायाधीश ने अदालत परिसर में सीईओ दिल्ली हेल्प डेस्क का भी दौरा किया. आम जनता के साथ-साथ युवा मतदाताओं की सुविधा के लिए भारत निर्वाचन आयोग (ECI) द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की. मतदाता जागरूकता/सहायता शिविरों की तस्वीरें और क्रिएटिव सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से जागरूकता फैलाने के लिए अपलोड किए गए हैं.
राजधानी के सभी 11 जिलों में कोविड टीकाकरण केंद्रों (Covid vaccination centers) पर विभिन्न मतदाता जागरूकता शिविर भी आयोजित किए गए. बहुत से आम जनता और युवा मतदाताओं ने चुनावी प्रक्रिया के बारे में अपनी गहरी दिलचस्पी दिखाई और अपना नामांकन भी कराया.
सीईओ डॉ रणबीर सिंह (Dr. Ranbir Singh) ने बताया कि मतदाता सूची का विशेष सारांश संशोधन (Special Summary Revision) योग्यता तिथि के रूप में 1 नवंबर, 2021 से शुरू होगा. इस एसएसआर (SSR) के दौरान कोई भी व्यक्ति जो 01 जनवरी, 2022 को या उससे पहले 18 वर्ष या उससे अधिक का होगा, मतदाता के रूप में नामांकन के लिए पात्र होंगे.
सीईओ ने कोविड-सुरक्षित (Covid–safe) रहने के लिए www.nvsp.in या वोटर हेल्पलाइन मोबाइल ऐप पर चुनावी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन मोड अपनाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रश्न या सहायता के लिए, नागरिक राष्ट्रीय अवकाश को छोड़कर सभी दिनों में सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक चुनाव हेल्प लाइन पर फोन कर सकते हैं.
उधर, मटियाला विधानसभा (34) के अंतर्गत आने वाले द्वारका कोर्ट में सुनील कामती (डाटा एंट्री ओपरेटर) समेत अन्य स्टाफ ने परिसर में आने वाले लोगों को वोटर अवेयरनेस कैंप के दौरान जागरूक करने का काम किया. इस दौरान हेल्प डेस्क पर लोगों ने वोटर लिस्ट में अपने नाम चेक करवाए. वहीं जिनके नाम वोटर लिस्ट में नहींं थे, उनके फार्म भी भरवाए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: ECI, Election Commission of India, New voter card application, Online voter card, Voter List, Voters