होम /न्यूज /दिल्ली-एनसीआर /खाड़ी देशों में नौकरी दिलाने पर लाखों की ठगी करने वाले 3 ​गिरफ्तार, फर्जी वीजा, पासपोर्ट व कैश बरामद

खाड़ी देशों में नौकरी दिलाने पर लाखों की ठगी करने वाले 3 ​गिरफ्तार, फर्जी वीजा, पासपोर्ट व कैश बरामद

खाड़ी देशों में अच्छी नौकरी दिलाने के ऐवज में ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है.(प्रतीकात्मक फोटो)

खाड़ी देशों में अच्छी नौकरी दिलाने के ऐवज में ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है.(प्रतीकात्मक फोटो)

Fake job thug: खाड़ी देशों में अच्छी नौकरी दिलाने के ऐवज में ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने ग ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. रोजगार के नाम पर विदेश में अच्छी नौकरी दिलाने के ऐवज में ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. पुलिस को इनकी लंबे समय से तलाश थी. यह फर्जी वीजा- पासपोर्ट के आधार पर खाड़ी देशों में भेजने के नाम पर लोगों से ठगी करते थे. पुलिस ने गिरफ्तार शातिर ठगों के पास से फर्जी वीजा पासपोर्ट एवं नगदी बरामद की है. पुलिस ने इसकी गहराई से जांच शुरू कर दी है.

इस मामले की जानकारी देते हुए अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि एक सूचना के आधार पर थाना फेस -वन की पुलिस ने तीन लोगों को पकड़ा है. जिन्हें ​गिरफ्तार किया गया उनके नाम आशुतोष पांडे, प्रवीण कुमार गौर उर्फ विक्रांत, इमरान खान बताए गए हैं. सिंह के अनुसार इन तीनों के पास से पुलिस ने 15 पासपोर्ट तथा फर्जी वीजा आदि बरामद किये हैं.

पूछताछ में किए कई खुलासे
तीनों शातिर ठगों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि इन लोगों ने खाड़ी देशों में नौकरी लगवाने के नाम पर दर्जनों लोगों से लाखों रुपए की ठगी की है. इसको लेकर पुलिस को भी कई दिनों से जानकारी मिल रही थी. पूछताछ के दौरान पुलिस को कई और अहम जानकारियां मिली हैं, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

दिल्ली-एनसीआर
दिल्ली-एनसीआर

पहले भी आ चुके हैं खाड़ी देशों में नौकरी के नाम पर ठगी के मामले
पिछले दिनों यूपी के भी कुछ जिलों से इसी तरह के मामले सामने आए थे. गाजियबाद और मेरठ में खाड़ी देशों में भेजे जाने के नाम पर लोगों से मोटी रकम ऐंठी गई थी और उन्हें धोखा दिया गया था. इन मामलों की भी पुलिस जांच कर रही थी. कुछ की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है.

Tags: Delhi news, Delhi-NCR News, Noida news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें