होम /न्यूज /दिल्ली-एनसीआर /दिमाग को खा रहा है ओमिक्रोन का चीन वाला वेरिएंट! रुकिए, जान लीजिए सच्‍चाई

दिमाग को खा रहा है ओमिक्रोन का चीन वाला वेरिएंट! रुकिए, जान लीजिए सच्‍चाई

मीडिया रिपोर्ट में एक स्टडी का हवाला देकर दावा किया गया है कि ओमिक्रॉन का नया सब-वेरिएंट इंसान के दिमाग के लिए घातक है. (सांकेतिक फोटो)

मीडिया रिपोर्ट में एक स्टडी का हवाला देकर दावा किया गया है कि ओमिक्रॉन का नया सब-वेरिएंट इंसान के दिमाग के लिए घातक है. (सांकेतिक फोटो)

Omicron sub variant attacks on Brain or not: ओमिक्रोन के सब वेरिएंट के दिमाग को खाने की खबर फैलने के बाद पीआईबी फैक्‍ट ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

चीनी ओमिक्रोन सब वेरिएंट को लेकर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल मैसेज में कहा गया है कि ओमिक्रोन सब वेरिएंट ब्रेन पर हमला कर रहा है.
पीआईबी फैक्‍ट चैक ने इस खबर के संबंध में रिपोर्ट जारी की है और सच बताया है.

नई दिल्‍ली. चीन में बढ़ते कोरोना और मौतों के चलते भारत में भी इस बीमारी को लेकर डर बढ़ गया है. इसी के चलते सोशल मीडिया पर लोग अपने सगे-संबंधियों को कोरोना से संबंधित जानकारियां शेयर कर रहे हैं और लोगों से सतर्क और सावधान रहने की अपील कर रहे हैं. इसी संबंध में चीन में कहर बरपा रहे ओमिक्रोन के सब वेरिएंट को लेकर एक खबर चारों ओर फैल रही है और लोग एक-दूसरे को व्‍हाट्सएप आदि के माध्‍यम से शेयर भी कर रहे हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि चीन वाला नया वेरिएंट मरीज के दिमाग पर हमला कर रहा है और दिमाग को खत्‍म कर रहा है. जिसके चलते इस वेरिएंट से संक्रमित व्‍यक्ति की मौत हो रही है.

अगर आपने भी ऐसी कोई खबर या मैसेज पढ़ा है और उस मैसेज या ऐसी किसी लिंक को किसी को शेयर करने जा रहे हैं तो रुक जाइए और ऐसा करने से पहले सच्‍चाई जान लीजिए. वहीं अगर किसी और ने आपको ऐसा कोई संदेश भेजा है तो उसे भी सावधान कर दीजिए, ताकि वह इस खबर को फैलाने से बचे.

दरअसल ओमिक्रोन के सब वेरिएंट के दिमाग को खाने की खबर फैलने के बाद पीआईबी फैक्‍ट चैक क ओर से रिपोर्ट जारी की गई है. जिसमें कहा गया है कि यह खबर एकदम भ्रामक और गलत है. न तो ऐसी कोई स्‍टडी सामने आई है और न ही कोई सर्वे हुआ है, जिसमें यह कहा गया हो कि ओमिक्रोन के चीन वाले वेरिएंट बीएफ.5 मरीज के ब्रेन पर हमला कर रहा है और दिमाग के लिए घातक हो रहा है.

पीआईबी फैक्‍ट चैक की ओर से कहा गया कि यह एकदम फर्जी खबर है. अगर ऐसा कोई मैसेज वायरल हो रहा है तो इसे शेयर करने से बचें. साथ ही अगर कोई अन्‍य व्‍यक्ति आपको भेज रहा है तो उसे सच्‍चाई बताएं और ऐसा करने से रोकें. वहीं स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से भी ऐसी खबरों से बचने की सलाह दी गई है.

Tags: Corona Virus, Corona Virus Alert

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें