चितरंजन पार्क से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आशू ठाकुर ने जीत हासिल की है.
नई दिल्ली. दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनावों में आम आदमी पार्टी (आप) ने अपना राज कायम कर लिया है. 250 सीटों में से आप ने 134 सीटों पर कब्जा जमा लिया है, जबकि 15 सालों से एमसीडी पर काबिज भाजपा को 104 वार्डों में जीत मिली है. वहीं, कांग्रेस कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी और उसे सिर्फ 9 सीटों पर जीत हासिल हुई, जबकि निर्दलीय उम्मीदवारों के खाते में 3 सीटें गई हैं.
इस बीच, चितरंजन पार्क से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आशू ठाकुर महज़ 44 वोटों से जीतकर सबसे कम मार्जिन से जीतने वाली उम्मीदवार बनी हैं. इस वार्ड से भाजपा की उम्मीदवार कंचन भड़ाना चौधरी थीं, जबकि कांग्रेस ने भावना गुप्ता को अपना उम्मीदवार बनाया था. भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों को हराकर आशु ठाकुर ने AAP का परचम लहराया है. चितरंजन पार्क वार्ड ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र और नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है.
दूसरी ओर, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनावों में उनकी पार्टी के पक्ष में मतदान के लिए दिल्ली की जनता को बुधवार को शुक्रिया कहा. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यह लोगों का जनादेश था जिसके कारण ‘दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे नकारात्मक पार्टी’ को हराने में मदद मिली.
सिसोदिया ने भाजपा पर निशाना साधते हुए हिंदी में किए गए एक ट्वीट में कहा, ‘दिल्ली एमसीडी में आम आदमी पार्टी पर भरोसा करने के लिये दिल्ली की जनता का दिल से आभार…दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे निगेटिव पार्टी को हराकर दिल्ली की जनता ने कट्टर ईमानदार और काम करने वाले अरविंद केजरीवाल को जिताया है.’ उन्होंने कहा, ‘हमारे लिए यह सिर्फ जीत नहीं, बल्कि बड़ी जिम्मेदारी है.’ दिल्ली नगर निगम के लिए चार दिसंबर को हुए मतदान में 50.48 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: AAP, Delhi MCD Election 2022, Delhi MCD Elections