मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शुक्रवार को कोरोनो वायरस (Coronavirus) महामारी से निपटने की रणनीति पर चर्चा करने के लिए C40 सिटीज क्लाइमेट लीडरशिप ग्रुप (C40 Cities Climate Leadership Group) द्वारा आयोजित एक वैश्विक बैठक में दिल्ली और भारत का प्रतिनिधित्व किया. दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय ने इसकी जानकारी दी.
इससे पहले, शुक्रवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार ने कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों के इलाज, बीमारी की रोकथाम और लॉकडाउन के मद्देनजर दिल्ली में रह रहे लोगों के खाने-पीने का पूरा इंतजाम किया है. सरकार ने फैसला किया है कि दिल्ली के रैनबसेरों में अभी तक 20 हजार लोगों को खाना खिलाया जा रहा है, आज से इसकी संख्या 10 गुना बढ़ाकर 2 लाख की जाएगी. सरकार की योजना है कि कल से दिल्ली के 4 लाख लोगों को खाना खिलाया जाएगा.
केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस का प्रसार दिल्ली में अब तक "काफी नियंत्रण में है" लेकिन सरकार तैयारियों में जुटी है ताकि इसके मामलों में तेजी से वृद्धि होने की स्थिति में प्रशासन जरूरी कदम उठा सके. दिल्ली में कोरोना वायरस के 39 मामले सामने आए हैं और उनमें से 29 लोगों ने विदेश की यात्रा की थी जहां वे इस रोग की चपेट में आ गए और लौटने के बाद उन्होंने अन्य लोगों को भी संक्रमित किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : March 27, 2020, 22:55 IST