. हरियाणा में बढ़ती महंगाई बेरोजगारी बेहाल अर्थवयवस्था (Economy) के खिलाफ कांग्रेस (congress protest) सड़कों पर उतर गई है. रविवार को कांग्रेस जिला इकाई ने बीजेपी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया, जिसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा (Kumari Selja) पहुंची. अपने कार्यकर्ताओ के साथ कुमारी शैलजा बीजेपी (Bjp) को घेरती नजर आयीं. विरोध प्रदर्शन के दौरान कुमारी शैलजा ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा.
गुरुग्राम (Gurugram)के कमान सराय कांग्रेस कार्यालय में पहुंची कुमारी शैलजा ने सड़कों पर उतरने से पहले एक मीटिंग की. कुमारी शैलजा ने इस दौरान अपने कार्यकर्ताओं को मजबूत करने की सलाह दी तो वहीं गुरुग्राम की सड़कों पर बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कुमारी शैलजा ने कहा की बीजेपी के कारण किसानों का बुरा हाल है, कोई अनाज नहीं खरीद रहा है. उन्होनें कहा कि महंगाई चर्म सीमा पर पहुंच रही है, लेकिन बीजेपी अपनी सरकार को संभालने में लगी हुई है.
कुमारी शैलजा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी का 75 पार का सपना जनता ने तोड़ दिया. उन्होंने कहा कि जनता बीजेपी से पहले भी नाराज थी और आज भी है, इन्हीं कारणों से बीजेपी को बहुमत नहीं मिला. कुमारी शैलजा ने कहा कि गुरुग्राम में इंड्रस्ट्री के हालात खस्ता है, जिससे लोग बेरोजगार हो रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : November 17, 2019, 17:45 IST