दिल्ली में लगातार शराब पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है. (सांकेतिक फोटो)
नई दिल्ली. दिल्ली में हर दिन शराब पर डिस्काउंट का सिलसिला लगातार चल रहा है लेकिन अब दुकानदारों के साथ ही ग्राहकों में भी बड़ा असमंजस है कि क्या ये छूट मार्च में भी जारी रहेगी. इसी के चलते फरवरी के आखिरी दिन शराब की दुकानों पर भारी भीड़ देखी जा रही है. साथ ही दुकानदार डिस्काउंट भी अच्छा खासा दे रहे हैं. साथ ही कुछ जगहों पर एक के साथ एक फ्री बोतल का ऑफर भी लोगों की भीड़ जुटा रहा है. खासकर दिल्ली बॉर्डर के इलाकों में अच्छी खासी भीड़ नजर आ रही है.
पुष्टि नहीं फिर भी…
शराब की दुकानों पर बढ़ती भीड़ के पीछे एक कारण ये भी है कि लगातार इस बात की चर्चा चल रही है कि ये छूट सोमवार यानि 28 फरवरी तक ही रहेगी. हालांकि इस बात की कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है कि छूट कब तक रहेगी. वहीं ठेके बदलने को लेकर भी लगातार चर्चा चल रही है और इसकी लिस्ट को लेकर भी व्यापारी खासे परेशान हैं.
इस संबंध में आबकारी विभाग का कहना है कि नई निति के तहत ठेका संचालक को अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए किसी भी समय छूट देने का अधिकार है. यदि दुकानदार को लगता है कि उसकी बिक्री बढ़नी चाहिए तो वो छूट को जारी रख सकता है.
20 दिनों से छूट का सिलसिला
दिल्ली में पिछले करीब 20 दिनों से छूट का सिलसिला जारी है. इस दौरान शराब के दुकानदारों ने 35 फीसदी तक छूट दी. इसी बीच कुछ दुकानों पर एक के साथ एक बोतल फ्री देने का भी सिलसिला चला. इससे ग्राहकों की संख्या तेजी से बढ़ी. गौरतलब है कि रविवार को भी दिल्ली के पीतमपुरा, लक्ष्मीनगर, बदरपुर बॉर्डर, शाहदरा, मंडोली सहित ही कई इलाकों के ठेकों पर भारी छूट दी गई. अभी तक दिल्ली में शराब की 580 दुकानों में से 150 दुकानों पर छूट दी जा रही है.
उल्लेखनीय है कि दिल्ली सरकार ने हाल ही में जारी नई आबकारी नीति के तहत ड्राई डे की संख्या भी घटाकर केवल 3 कर दी है. जो पिछले साल तक 21 थी. अब शराब और अफीम की लाइसेंसी दुकानें गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिसव और गांधी जयंती के दिन बंद रखी जाएंगी.
.
Tags: Delhi news, Price of liquor in delhi