नई दिल्ली. राजधानी में अब कोरोना के मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटे के आंकड़ाें पर गौर किया जाए तो दिल्ली में 12,306 नए संक्रमित सामने आए हैं. वहीं 18,815 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है. हालांकि इस दौरान 43 लोगों ने संक्रमण के चलते दम भी तोड़ दिया है. अब तक कुल एक्टिव मामलों की संख्या 68,730 पहुंच गई है. पॉजिटिविटी रेट की बात की जाए तो गुरुवार को ये 21.48 प्रतिशत पर रही.
हालांकि बुधवार के मुकाबले गुरुवार को कोरोना संक्रमितों के आंकड़ाें में कमी तो जरूर देखी गई लेकिन मौत की संख्या में बढ़त देखने को मिली है. कोरोना संक्रमितों की बुधवार को संख्या 13785 थी, वहीं 35 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हुइ थी.
Delhi reports 12,306 new #COVID19 cases, 18,815 recoveries and 43 deaths in the last 24 hours.
Active cases 68,730
Positivity rate 21.48% pic.twitter.com/QHXHLhD6Qi— ANI (@ANI) January 20, 2022
भर्ती ज्यादा, डिस्चार्ज कम
वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली के अस्पतालों में जनवरी में अब तक भर्ती हुए कोविड मरीजों की संख्या अस्पताल से छुट्टी पाने वालों की संख्या से अधिक है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 1 जनवरी से 17 जनवरी के बीच औसतन 395 कोविड रोगियों को रोजाना अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जबकि 243 रोगियों को इस अवधि में प्रतिदिन छुट्टी दी गई. आंकड़ों के मुताबिक, इस अवधि में कुल 4,134 रोगियों को शहर के अस्पतालों से छुट्टी मिली, जबकि अस्पतालों में भर्ती हुए मरीजों की संख्या 6,707 रही.
सरकारी आंकड़ों से यह भी पता चलता है कि 1 जनवरी से 7 जनवरी के बीच अस्पतालों में भर्ती होने वालों की संख्या अस्पतालों से छुट्टी प्राप्त करने वाले मरीजों की संख्या के मुकाबले दोगुना अधिक थी. महीने के पहले दिन जहां 28 रोगियों को अस्पतालों से छुट्टी मिली, वहीं 70 रोगी अस्पतालों में भर्ती हुए। इसके अगले दिन, 75 लोग भर्ती हुए, जबकि 32 रोगियों को छुट्टी मिली इसके बाद, तीन जनवरी को 32 रोगियों को छुट्टी मिली, जबकि भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 140 हो गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |