गाजियाबाद. गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग (ghaziabad health department) ने कोरोना के बढ़ते (Corona) मामलों को देखते हुए सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. ऐसे राज्यों से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की आज से (Corona Test) जांच होगी, जहां पर कोरोना के मरीजों की संख्या अधिक है. रेलवे स्टेशन पर कैंप लगाकर यात्रियों की जांच की जाएगी. इसके बाद ही स्टेशन परिसर से बाहर निकलने दिया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया है.
गाजियाबाद के सीएमओ डॉ. भवतोष शंखधार ने बताया कि केरल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु से आने वाली ट्रेनों से गाजियाबाद में उतरने वाले यात्रियों की अनिवार्य रूप से जांच करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके लिए गाजियाबाद स्टेशन पर दो टीमें तैनात की गई हैं. केरल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु से आने वाली ट्रेनों के प्लेटफार्म पहुंचने से पहले टीम पहुंच जाएगी और ट्रेन से उतरने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जांच की जाएगी. ट्रेन जाने के बाद यह टीम निकास गेट पर आकर रैंडम जांच करेगी.
इसके अलावा रोडवेज बस अड्डों पर भी मोबाइल टेस्टिंग टीमों को तैनात किया गया है. बस अड्डों पर रैंडम कोरोना की जांच की जाएगी. जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता का कहना है कि कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आई है. त्यौहारी सीजन में कोरोना मरीजों की संख्या नियंत्रित रहे, इसको ध्यान में रखते हुए जांच बढ़ा दी गई है.
एक महीने से 14 मरीज मिले
गाजियाबाद में एक महीने में 14 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. अक्तूबर में कोरोना से कोई मौत भी नहीं हुई है. सितंबर में 18 मरीज कोरोना पाजिटिव थे और पॉजिटिविटी रेट 0.02 था. रविवार को एक कोविड मरीज की पुष्टि हुई है. अब तक 55673 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. 55207 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. मौजूदा समय जिले में पांच सक्रिय मरीज हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Corona, Corona news, Ghaziabad News