नई दिल्ली. दिल्ली में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के दैनिक मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. अब हर रोज 50 से ज्यादा ही मामले रिकार्ड किए जा रहे हैं. शुक्रवार को जहां 62 मामले सामने आए थे. वहीं आज शनिवार को भी पिछले 24 घंटे के भीतर 56 कोरोना संक्रमित मरीज आए हैं. अच्छी बात यह है कि शनिवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना की वजह से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है.
बताते चलें कि शुक्रवार को कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत हो गई थी. यह दो मौत नवंबर माह में पहली मौत रिकार्ड की गई थीं. वहीं बीते माह अक्टूबर में भी तीन मरीजों की कोरोना से जान चली गई थी. शुक्रवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना के 62 मरीज रिकार्ड किए गए थे. वहीं आज संक्रमित मरीजों की संख्या 56 रिकार्ड की गई.
ये भी पढ़ें: Delhi में बढ़ने लगा कोरोना का कहर, 24 घंटे में दो मौत, संक्रमण दर हुई डबल, 62 आए नए मामले
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक शनिवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या शुक्रवार को 56 दर्ज करने से पॉजीटिविटी रेट भी 0.012 प्रतिशत से घटकर 0.10 फीसदी दर्ज किया गया.
हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा अब तक कुल 14,40,388 हो गया. आंकड़ों के अनुसार अब तक 14,14,934 मरीज इस बीमारी से रिकवर हो चुके हैं. दिल्ली में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या भी अब शुक्रवार के 371 के मुकाबले घटकर 361 रह गई है. होम आइसोलेशन में मरीजों की संख्या 155 है.
अब तक 2.11 करोड़ को दी जा चुकी हैं वैक्सीन की दोनों डोज
बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में अब तक 2 करोड़ 11 लाख 25 हजार 734 लोगों को कोरोना की पहली और दूसरी डोज दी जा चुकी हैं. पिछले 24 घंटे में भी 78,443 कोरोना डोज दी गई हैं. इनमें से पहली डोज 26,892 लोगों को तो दूसरी डोज 78,443 लोगों को दी गई हैं. अब तक पहली डोज लेने वालों की संख्या 1,32,76,215 रिकार्ड की गई है. वहीं, 78,49,519 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है.
कोरोना संक्रमण से अब तक 25,093 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं मृत्यु दर भी 1.74 फीसदी हो गई है. कुल संक्रमित मरीजों की दर 4.8 फीसदी है. शनिवार को पिछले 24 घंटे में कोविड हेल्पलाइन पर कॉल करने वाली की संख्या भी कम नहीं रही. कुल 555 कॉल 24 घंटे के भीतर रिसीव की हैं. वहीं अब कंटेनमेंट जोन की संख्या भी 117 रह गई है. एंबुलेंस के लिए भी 1626 कॉल रिसीव हुई हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Corona in Delhi, COVID 19, Delhi Government, Health bulletin, Health News