नई दिल्ली. दिल्ली में कोरोना (Coronavirus) ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है. पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में कोरोना के 24,149 नए केस सामने आए हैं और 381 मरीजों की मौतें हुईं हैं. अब देश की राजधानी में सक्रिय मरीजों की संख्या 98,264 हो गई है. इनमें से 54,578 लोग होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं, जबकि बीते 24 घंटों में दिल्ली में कुल 73, 811 सैंपल की कोरोना जांच की गई है, वहीं मृत्यु दर 1.40 % के आस-पास है. बता दें कि दिल्ली में सोमवार को कोरोना के नए मामले में कमी आई थी, लेकिन मंगलवार को एक बार फिर से कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है. दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक मंगलवार को कोरोना के आंकड़ों ने दिल्ली सरकार की चिंता बढ़ा दी है.
दिल्ली में कोरोना से हालात में थोड़ी-बहुत सुधार
अगर पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो वह अब भी 30-35 प्रतिशत के बीच रह रही है, जो चिंता बढ़ा रही है. मंगलवार को भी पॉजिटिविटी रेट 32.72 प्रतिशत सामने आई. सोमवार को भी दिल्ली में 20,201 नए केस सामने आए थे और 380 मरीजों ने दम तोड़ा था. रविवार को भी दिल्ली में कोरोना के 22,913 नए मामले सामने आए थे और 350 मरीजों ने कोरोना के कहर से दम तोड़ दिया था. दिल्ली में रविवार को पॉजिटिविटी रेट 30.21 फीसदी थी, जो सोमवार को बढ़ कर 35.02 % हो गई थी. मंगलवार को भी दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना की स्थिति अभी गंभीर बनी हुई है. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट लगातार बढ़ रही है.

तेजी से फैल रहा है कोरोना वायरस संक्रमण. (File pic)
ऑक्सीजन की सप्लाई सुनिश्चित करने की कवायद तेज
कोरोना के हालात को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल लगातार अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे हैं. मंगलवार को भी ऑक्सीजन की किल्लत को दूर करने के लिए कई अहम कदम उठाए हैं. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली सरकार बैंकॉक से 18 टैंकर और फ्रांस से 21 ऑक्सीजन के प्लांट आयात करने का निर्णय लिया है. टैंकर कल से यानि बुधवार से आने शुरू हों जाएंगे. इनके आने के बाद ऑक्सीजन के परिवहन में आ रही परेशानी दूर हो जाएगी और हमें अपनी पूरी ऑक्सीजन मिलने लगेगी.
ये भी पढ़ें: केजरीवाल सरकार खाते में डाल रही है 5-5 हजार रुपये, इतने लाख प्रवासी मजदूरों का होगा लाभ
सीएम ने कहा कि फ्रांस से आयात किए जा रहे 21 ऑक्सीजन के प्लांट का तुरंत इस्तेमाल किया जा सकता है. इन्हें अलग-अलग अस्पतालों में लगाया जाएगा. साथ ही अगले एक महीने के अंदर दिल्ली में 44 ऑक्सीजन के प्लांट्स लगाए जाएंगे. इसमें 8 केंद्र के और 36 प्लांट दिल्ली सरकार के होंगे. सीएम ने कहा कि हम 10 मई तक 1200 अतिरिक्त आईसीयू बेड तैयार कर देंगे. इससे गंभीर मरीजों को काफी राहत मिलेगी. हम सभी के साथ मिल कर काम कर रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि अगर हम सब मिलकर काम करेंगे तो कोरोना पर जरूर जीत हासिल कर लेंगे.
undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Corona updates, Covid 19 New Patient, Delhi Corona New Case, Delhi Coronavirus, Health bulletin
FIRST PUBLISHED : April 27, 2021, 22:53 IST