नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना एक बार फिर से कातिल होने लगा है. दिल्ली में न केवल कोरोना वायरस के मामलों में उछाल देखने को मिली है, बल्कि इससे जान गंवाने वालों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में बुधवार को 1.89 प्रतिशत की सकारात्मकता दर के साथ 425 नए कोरोना केस दर्ज किए गए. इस दौरान कोरोना वायरस से चार लोगों की मौत हो गई.
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की मानें तो बीते 24 घंटों में कोविड के 425 नए मामले आने के साथ कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 19,04,664 हो गई और मरने वालों की संख्या 26,207 हो गई. एक दिन पहले राष्ट्रीय राजधानी में कुल 22,490 कोरोना टेस्ट किए गए थे. विभाग ने अपने लेटेस्ट बुलेटिन में यह जानकारी दी.
बता दें कि इससे पहले मंगलवार को दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 418 नए मामले दर्ज किए गए थे, जबकि सकारात्मकता दर 2.27 प्रतिशत थी. वहीं, सोमवार को दिल्ली में 268 ताजा मामले सामने आए थे, जबकि सकारात्मकता दर 2.69 प्रतिशत थी. इसके अलावा, रविवार को एक मौत के साथ कोरोना वायरस के 365 मामले देखे गए थे.
इस साल 13 जनवरी को महामारी की तीसरी लहर के दौरान दिल्ली में कोरोना के डेली मामलों की संख्या 28,867 के रिकॉर्ड उच्च स्तर को छू गई थी. दिल्ली ने 14 जनवरी को सकारात्मकता दर 30.6 प्रतिशत दर्ज की थी, जो महामारी की तीसरी लहर के दौरान सबसे अधिक थी. बुलेटिन में कहा गया है कि दिल्ली में सक्रिय कोविड-19 मामलों की संख्या मंगलवार को 1841 से घटकर 1762 हो गई. अभी 1258 मरीज होम आइसोलेशन में हैं और राजधानी में 483 कंटेनमेंट जोन हैं. दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना रोगियों के लिए 9,613 बिस्तर हैं और उनमें से 101 पर कब्जा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Coronavirus, Delhi news