नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में कमी से बड़ी राहत मिली है. काफी समय तक हजार से अधिक केसों के साथ डराने वाले कोरोना के नए मामलों में बड़ी गिरावट आई है. दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 377 नये मामले सामने आये जबकि एक और मरीज की मृत्यु हो गई. वहीं संक्रमण दर 3.37 प्रतिशत दर्ज की गई. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां साझा किए गए आंकड़े से मिली.
इससे पहले दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 613 नये मामले सामने आये थे जबकि तीन मरीजों की मौत हो गई थी. वहीं संक्रमण दर 2.74 प्रतिशत दर्ज की गई थी. लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को कोविड-19 के 377 नये मामले सामने आने से राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1900735 हो गई, जबकि मृतक संख्या बढ़कर 26,196 हो गई. वहीं, एक दिन पहले कुल 11,198 कोविड जांच की गई थी.
दिल्ली में कोरोना की यह सबसे बड़ा राहत इसलिए भी है, क्योंकि बीते कुछ समय से हर दिन कोरोना के एक हजार से अधिक मामले सामने आ रहे थे और संक्रमण दर में भी बढ़ोतरी देखी जा रही थी. मगर अब न केवल कोरोना के नए मामलों में कमी आई है, बल्कि मरने वालों की संख्या भी कम हुई है. सात मार्च को कोरोना से तीन लोगों की मौत हुई थी, वहीं 4 मार्च को चार लोगों ने जान गंवाई थी.
सरकारी बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली के अस्पतालों में कोविड-19 रोगियों के लिए 9,581 बिस्तर हैं और उनमें से 135 (1.41 प्रतिशत) पर मरीज भर्ती हैं. बुलेटिन के मुताबिक, सोमवार को निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या 1,486 है. 2726 मरीज अभी होम आइसोलेशन में हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Coronavirus, Delhi news