देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर जारी है. इससे निपटने के लिए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन (Lockdown) लगा दिया गया है. वहीं, लॉकडाउन के आदेश का उल्लंघन करने को लेकर दिल्ली में शुक्रवार को 60 से अधिक मामले दर्ज किए गए और 3,432 लोगों को हिरासत में लिया गया. दिल्ली पुलिस ने यह जानकारी दी.
पुलिस ने बताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर आईपीसी की धारा-188 के तहत शाम पांच बजे तक 65 मामले दर्ज किए गए. उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस अधिनियम की धारा-65 (पुलिस अधिकारियों के तार्किक निर्देशों का पालन करने के लिये बाध्य होने) के तहत 3,432 लोगों को हिरासत में लिया गया. साथ ही, धारा 263 के तहत 263 वाहन जब्त किए गए. पुलिस ने बताया कि करीब 4,445 आवाजाही पास शुक्रवार को जारी किए गए.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में देश में 21 दिनों के संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की थी.
वहीं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली में कोरोना वायरस के अब तक 39 मामले सामने आए हैं और उनमें से 29 लोगों ने विदेश की यात्रा की थी जहां वे इस रोग की चपेट में आ गए और लौटने के बाद उन्होंने अन्य लोगों को भी संक्रमित किया.
कोरोना वायरस महामारी से विश्व भर में अब तक 25,066 लोगों की जान जा चुकी है. इनमें से ज्यादातर मौतें यूरोप में हुई हैं. शुक्रवार को समाचार एजेंसी एएफपी ने आधिकारिक आंकड़ों के आधार पर यह जानकारी दी. इस महामारी से यूरोप महाद्वीप सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है, जहां 17,314 मौतें हुई हैं. इटली में 8,165 लोगों की मौत हुई है, जो किसी यूरोपीय देश में सर्वाधिक है. स्पेन में 4,858 मौतें हुई हैं. वहीं, एशियाई देश चीन में 3,292 लोगों की मौतें हुई हैं. दिसंबर से विश्व में कोरोना वायरस संक्रमण के कम से कम 5,47,034 मामले दर्ज किए गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : March 27, 2020, 23:37 IST