दिल्ली में Covid- 19 संक्रमण दर मई के बाद सबसे निचले स्तर पर, एक्टिव केस 13 हजार के करीब

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण की दर मई के बाद सबसे निचले स्तर पर पहुंचा.
Covid-19 Update: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) ने बुधवार को कहा कि दिल्ली कोविड-19 (Covid-19) की परिस्थितियों से तत्परता से निपट रही है और यहां ना केवल संक्रमण की दर 2 फीसदी से नीचे आ गई है, बल्कि यह मई के बाद से सबसे निचले स्तर पर है.
- News18Hindi
- Last Updated: December 16, 2020, 8:10 PM IST
नई दिल्ली. दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस संक्रमण (Corona Virus Infection Rate) की दर मई के बाद सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) ने बुधवार को कहा कि दिल्ली कोविड-19 (Covid-19) की परिस्थितियों से तत्परता से निपट रही है और यहां ना केवल संक्रमण की दर 2 फीसदी से नीचे आ गई है, बल्कि यह मई के बाद से सबसे निचले स्तर पर है. जैन ने संवाददाताओं से कहा कि महामारी के हालात में कुछ सुधार हुआ है, लेकिन लोगों को अभी भी पूरी तरह सतर्क रहने और कोविड-19 संबंधी सभी सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करने की आवश्यकता है.
दिल्ली में कम हो रहे हैं कोरोना के संक्रमण
दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटन के मुताबिक बुधवार को दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 13 हजार 261 रह गई है. कोरोना से अभी तक दिल्ली में कुल 10 हजार 147 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 5 लाख 88 हजार 586 कोरोना के मरीज अब तक ठीक हो कर घर जा चुके हैं. दिल्ली में बुधवार तक कुल 6 लाख 11 हजार 994 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं.
स्वास्थ्य मंत्री ने कही यह बात
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, 'मंगलवार को संक्रमण की दर 1.9 फीसदी दर्ज की गई. मुझे लगता है कि यह अब तक की तारीख का सबसे निचला स्तर है. हालांकि, एकदम सटीक जानकारी के लिए मुझे डाटा को देखने की जरूरत होगी. फिर भी मुझे पूरा भरोसा है कि यह मई के बाद सबसे निचले स्तर पर है. यह दिल्ली में कोविड-19 परिस्थितियों में सुधार को दर्शाता है.'
3 दिसंबर के बाद से संक्रमण की दर में गिरावट जारी
बता दें कि दिल्ली में मंगलवार को भी संक्रमण के 1,617 नए मामले सामने आए थे. स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक, '12 दिसंबर से संक्रमण की दर 3 फीसदी के नीचे बरकरार है और 3 दिसंबर के बाद से यह दर पांच फीसदी के नीचे रही. इसलिए वाकई में यह गिरते स्तर को दर्शाता है.'

मृत्यु दर में भी आ रही है कमी
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर में पिछले कई दिनों से कोविड-19 की स्थिति में सुधार आ रहा है. संक्रमण के मामलों के साथ-साथ मृत्यु दर में भी कमी आ रही है. संक्रमण की रोजाना दर 3 दिसंबर के बाद से 5 प्रतिशत से कम है. दिल्ली में सोमवार को भी कोविड-19 के 1376 नए मामले सामने आए, जो पिछले साढ़े तीन महीने में सबसे कम हैं.

ये भी पढ़ें: शादी में शराब का इंतजाम नहीं करने वाले दूल्हे की उसके दोस्तों ने बेरहमी से कर दी हत्या
कोरोना के मरीजों की संख्या और एक दिन में मरने वालों की संख्या दर्शाता है कि नवंबर में महानगर में महामारी के तीसरे चरण के बाद स्थिति में सुधार आया है. बीते 11 नवंबर को दिल्ली में एक दिन में सबसे ज्यादा 8 हजार 593 मामले सामने आए थे.
दिल्ली में कम हो रहे हैं कोरोना के संक्रमण
दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटन के मुताबिक बुधवार को दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 13 हजार 261 रह गई है. कोरोना से अभी तक दिल्ली में कुल 10 हजार 147 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 5 लाख 88 हजार 586 कोरोना के मरीज अब तक ठीक हो कर घर जा चुके हैं. दिल्ली में बुधवार तक कुल 6 लाख 11 हजार 994 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बड़ा दावा किया है. (File Photo)
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, 'मंगलवार को संक्रमण की दर 1.9 फीसदी दर्ज की गई. मुझे लगता है कि यह अब तक की तारीख का सबसे निचला स्तर है. हालांकि, एकदम सटीक जानकारी के लिए मुझे डाटा को देखने की जरूरत होगी. फिर भी मुझे पूरा भरोसा है कि यह मई के बाद सबसे निचले स्तर पर है. यह दिल्ली में कोविड-19 परिस्थितियों में सुधार को दर्शाता है.'
3 दिसंबर के बाद से संक्रमण की दर में गिरावट जारी
बता दें कि दिल्ली में मंगलवार को भी संक्रमण के 1,617 नए मामले सामने आए थे. स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक, '12 दिसंबर से संक्रमण की दर 3 फीसदी के नीचे बरकरार है और 3 दिसंबर के बाद से यह दर पांच फीसदी के नीचे रही. इसलिए वाकई में यह गिरते स्तर को दर्शाता है.'

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर में पिछले कई दिनों से कोविड-19 की स्थिति में सुधार आ रहा है. (Pic- AP)
मृत्यु दर में भी आ रही है कमी
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर में पिछले कई दिनों से कोविड-19 की स्थिति में सुधार आ रहा है. संक्रमण के मामलों के साथ-साथ मृत्यु दर में भी कमी आ रही है. संक्रमण की रोजाना दर 3 दिसंबर के बाद से 5 प्रतिशत से कम है. दिल्ली में सोमवार को भी कोविड-19 के 1376 नए मामले सामने आए, जो पिछले साढ़े तीन महीने में सबसे कम हैं.
ये भी पढ़ें: शादी में शराब का इंतजाम नहीं करने वाले दूल्हे की उसके दोस्तों ने बेरहमी से कर दी हत्या
कोरोना के मरीजों की संख्या और एक दिन में मरने वालों की संख्या दर्शाता है कि नवंबर में महानगर में महामारी के तीसरे चरण के बाद स्थिति में सुधार आया है. बीते 11 नवंबर को दिल्ली में एक दिन में सबसे ज्यादा 8 हजार 593 मामले सामने आए थे.