होम /न्यूज /दिल्ली-एनसीआर /CM अरविंद केजरीवाल ने गृहमंत्री अमित शाह को लिखा खत, रखी ये बड़ी मांग

CM अरविंद केजरीवाल ने गृहमंत्री अमित शाह को लिखा खत, रखी ये बड़ी मांग

अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा दी जा रही मुफ्त योजनाओं के लाभ पर भी कोरोना का असर दिखेगा?

अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा दी जा रही मुफ्त योजनाओं के लाभ पर भी कोरोना का असर दिखेगा?

अपने खत में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को छतरपुर के राधा स्वामी सत्संग ब्यास परिसर ...अधिक पढ़ें

    दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. क्वारंटाइन नियमों (Quarantine Rules) को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के बीच खत्म हुई तनातनी के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) को एक खत लिखा है. अपने खत में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को छतरपुर के राधा स्वामी सत्संग ब्यास परिसर के 10,000 बेड वाले कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण करने के लिए आमंत्रित किया है. साथ ही उन्होंने केंद्र में आईटीबीपी और सेना से डॉक्टरों और नर्सों की तैनाती के लिए भी अनुरोध किया है.

    मालूम हो कि मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को बताया था कि कोरोना टेस्‍ट की दर में तीन गुना वृद्धि की गई है. पहले 5 हजार टेस्‍ट रोजाना होते थे और अब 18 हजार टेस्‍ट रोजाना किए जा रहे हैं. साथ ही सीएम ने बताया था कि दिल्‍ली में अभी भी 7 हजार COVID-19 बेड खाली हैं. 6 हजार कोरोना संक्रमित अस्‍पतालों में भर्ती हैं, जबकि 12 हजार का घर के अंदर ही इलाज चल रहा है. साथ ही सीएम ने भरोसा दिलाया था कि जरूरतमंद मरीजों को सिर्फ एक फोन कॉल पर ऑक्‍सीजन की सुविधा मुहैया कराई जाएगी. वहीं सीएम केजरीवाल ने कहा था कि यह समय लड़ने-झगड़ने का नहीं है. हम कोरोना को जीतने नहीं दे सकते.




    ये भी पढ़ें:- 30 साल से बंद बड़ी थी बनमनखी चीनी मिल, अब फिर जागी उम्मीद

    होम आइसोलेशन को लेकर विवाद खत्म
    बता दें कि पिछले दिनों दिल्ली में होम आइसोलेशन को लेकर एलजी और केजरीवाल सरकार में ठन गई थी. हालांकि इसके बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा था कि एलजी को जो भी आशंकाएं थीं उसे सुलझा लिया गया है. सोमवार को केजरीवाल ने अपनी पीसी में इस पर हां भर दी है. केजरीवाल ने कहा है कि कोरोना से मिलकर लड़ेंगे तभी जीतेंगे. साथ ही सीएम ने भरोसा दिलाया कि जरूरतमंद मरीजों को सिर्फ एक फोन कॉल पर ऑक्‍सीजन की सुविधा मुहैया कराई जाएगी. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि बीते 10 दिनों में 23 हजार नए केस बढ़े हैं, इसमें केवल 900 अतिरिक्त बेड की जरूरत पड़ी. सोमवार को दिल्ली में करीब 25 हजार एक्टिव केस थे. 33 हजार लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. 25 हजार लोगों को अभी भी कोरोना है. अस्पतालों में इस समय 6 हजार के करीब मरीज भर्ती हैं और 12 हजार लोगों का होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है.

    Tags: Amit shah, Chief Minister Arvind Kejriwal, Corona Cases in Delhi, Corona positive in Delhi, Corona Virus, Delhi corona update, Delhi Government, Delhi news, Delhi-NCR News

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें