अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा दी जा रही मुफ्त योजनाओं के लाभ पर भी कोरोना का असर दिखेगा?
दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. क्वारंटाइन नियमों (Quarantine Rules) को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के बीच खत्म हुई तनातनी के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) को एक खत लिखा है. अपने खत में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को छतरपुर के राधा स्वामी सत्संग ब्यास परिसर के 10,000 बेड वाले कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण करने के लिए आमंत्रित किया है. साथ ही उन्होंने केंद्र में आईटीबीपी और सेना से डॉक्टरों और नर्सों की तैनाती के लिए भी अनुरोध किया है.
मालूम हो कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को बताया था कि कोरोना टेस्ट की दर में तीन गुना वृद्धि की गई है. पहले 5 हजार टेस्ट रोजाना होते थे और अब 18 हजार टेस्ट रोजाना किए जा रहे हैं. साथ ही सीएम ने बताया था कि दिल्ली में अभी भी 7 हजार COVID-19 बेड खाली हैं. 6 हजार कोरोना संक्रमित अस्पतालों में भर्ती हैं, जबकि 12 हजार का घर के अंदर ही इलाज चल रहा है. साथ ही सीएम ने भरोसा दिलाया था कि जरूरतमंद मरीजों को सिर्फ एक फोन कॉल पर ऑक्सीजन की सुविधा मुहैया कराई जाएगी. वहीं सीएम केजरीवाल ने कहा था कि यह समय लड़ने-झगड़ने का नहीं है. हम कोरोना को जीतने नहीं दे सकते.
Delhi CM Arvind Kejriwal writes to Union Home Minister Amit Shah inviting him to inspect the 10,000-bedded #COVID care centre at Radha Soami Satsang Beas campus in Chhattarpur. He has also requested for deployment of doctors and nurses from ITBP and Army at the Centre. (File pic) pic.twitter.com/6YX5UbR39k
— ANI (@ANI) June 23, 2020
.
Tags: Amit shah, Chief Minister Arvind Kejriwal, Corona Cases in Delhi, Corona positive in Delhi, Corona Virus, Delhi corona update, Delhi Government, Delhi news, Delhi-NCR News