गंगा नदी के पानी की गुणवत्ता में 50 प्रतिशत तक का सुधार हुआ है. (File Photo)
नई दिल्ली. सेना (Army) से रिटायर्ड एक लेफ्टीनेंट कर्नल ने पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) को खत लिखा है. रिटायर्ड अफसर का कहना है कि अगर थोड़ी सी गंभीरता के साथ गंगा नदी (Ganga River) पर शोध किया जाये तो गंगा के पानी से कोरोना (Corona) जैसी महामारी का इलाज संभव हो सकता है. जल शक्ति मंत्री को पत्र लिखा गया है. अतुल्य गंगाा अभियान से जुड़े यह अफसर और उनके दूसरे साथी जल्द ही गंगा की 5 हज़ार किमी की परिक्रमा शुरु करने जा रहे हैं. मकसद गंगा को प्रदूषण से बचाना है. यह परिक्रम पैदल की जाएगी.
रिटायर्ड अफसर ने इसलिए बताया गंगा में कोरोना का इलाज
रिटायर्ड अफसर और अतुल्य गंगा के संस्थापक मनोज किश्वर का कहना है कि गंगा की क्युरिटिव प्रापर्टी पर पहले भी रिसर्च हुई हैं. यह रिसर्च वर्क आईआईटी रूड़की, आईआईटी कानपुर, भारतीय विषविज्ञान अनुसंधान संस्थान (आईआईटीआर) लखनऊ, इमटेक सीएसआईआर, सूक्ष्य जैविकीय अध्ययन केंद्र और नीरी आदि ने किए हैं. कुछ रिसर्च में यह दावा किया गया है कि गंगा का वायरस कुछ मामलों में दूसरे वायरस पर भी असर करता है.
अलग-अलग रिसर्च में यह साबित हो चुका कि हैजा, पेचिश, मेनिन्जाइटिस, टीबी जैसी गंभीर बीमारियों के बैक्टेरिया भी गंगाजल में नहीं टिक पाते हैं. आईआईटी रूड़की से जुड़े रहे वैज्ञानिक देवेन्द्र स्वरूप भार्गव की रिसर्च है कि गंगा का गंगत्व उसकी तलहटी में ही मौजूद है और आज भी है. गंगा में आक्सीजन सोखने की क्षमता है. कई रिसर्च में यह भी पाया गया कि बैक्टेरियोफाज (बैक्टेरिया खाने वाला वायरस) कुछ वायरस पर भी असरकारक हैं.
.
Tags: Corona Virus, COVID 19, Ganga, IIT, Indian army, Pm narendra modi
कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के हादसे के बाद की तस्वीरें, एक्सीडेंट इतना भयानक कि डिब्बे बुरी तरह हुए तबाह
शादी के 5 दिन बाद ही हुआ कुछ ऐसा कि नई नवेली दुल्हन को ससुराल की महिलाओं के आगे उतारने पड़ गए कपड़े, जानें पूरा मामला
PHOTOS: जॉर्डन के क्राउन प्रिंस हुसैन की शाही शादी, सऊदी की आर्किटेक्ट दुल्हन, दुनिया के मशहूर हस्तियों ने की शिरकत