अगले कुछ दिनों तक मामलों की संख्या पर गौर करने की जरूरत है- वर्मा
नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) से मुकाबले के लिए अस्पतालों की तैयारियों को बेहतर करने के वास्ते गठित दिल्ली सरकार की एक कमेटी के प्रमुख महेश वर्मा (Mahesh Verma) ने बुधवार को कहा कि शहर में जुलाई अंत तक कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या साढ़े पांच लाख के अनुमान तक शायद नहीं पहुंचेगी, लेकिन यह देखना होगा कि मानसून (Monsoon) में वायरस का क्या असर होता है. वर्मा ने हालांकि कहा कि कोई नया पूर्वानुमान देने से पहले अगले कुछ दिनों तक मामलों की संख्या पर गौर करने की जरूरत है.
सदस्यीय कमेटी का हिस्सा हैं वर्मा
दिल्ली सरकार ने स्वास्थ्य से जुड़ी आधारभूत संरचना और अस्पतालों को लेकर बेहतर तैयारी करने के लिए पिछले महीने पांच सदस्यीय कमेटी बनायी है.वर्मा इस समिति का हिस्सा हैं. समिति ने कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी में जून के अंत तक संक्रमण के एक लाख मामले होंगे और जुलाई के अंत तक मामलों की संख्या बढ़कर 5.5 लाख हो जाएगी. वर्मा ने कहा कि मौजूदा परिदृश्य के आधार पर ऐसा नहीं लगता कि दिल्ली में जुलाई के अंत तक साढ़े पांच लाख मामले होंगे. उन्होंने कहा, लेकिन अब मानसून का मौसम है. हमें नहीं पता कि इस मौसम में इसका प्रभाव कैसा होगा क्योंकि यह नया वायरस है. पूर्व में, हम कहते थे कि यह गर्मियों में चला जाएगा, लेकिन यह नहीं गया. साथ ही उन्होंने कहा कि वर्मा ने कहा कि मानसून में वायरल बीमारी फैलती है. हमें यह नहीं पता है कि कोरोना वायरस का क्या असर पड़ेगा. यह देखने के लिए कुछ दिन इंतजार करना होगा कि संक्रमण की संख्या यह गिरावट अस्थायी है या इसमें बढ़ोतरी होगी.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में कोरोना के 2442 नए मामले, 90 हजार के करीब पहुंचा आंकड़ा
दिल्ली में ऐसी है कोरोना की रफ्तार
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक 13 से 27 जून के बीच सात दिन ऐसे रहे जब संक्रमण के 3,000 से ज्यादा मामले आए. हालांकि 27 जून के बाद संक्रमितों की संख्या घटने लगी. आंकड़ों के मुताबिक 29 जून को 2084 मामले आए जबकि अगले दिन 2199 मामले आए. वर्मा ने कहा, ‘मामलों में गिरावट के तीन-चार ही दिन हुए हैं. कुछ दिनों तक हमें संख्या पर नजर रखनी होगी. इसके बाद ही अनुमान लगाया जा सकेगा. हमारा अनुमान था कि जून अंत तक करीब एक लाख मामले होंगे लेकिन करीब 65000 मामले आए. एक नया रूझान विकसित हो रहा है.’
बहरहाल, गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के कुलपति वर्मा ने कहा कि मामलों में बढ़ोतरी के कारण लोग सतर्क हो गए और जांच भी बढ़ा दी गयी. संक्रमण के मामलों के तेजी से बढ़ने पर दिल्ली ने जांच बढ़ा दी थी और खास तौर पर जब रैपिड एंटीजन जांच प्रणाली की मंजूरी मिली. उन्होंने कहा कि शनिवार से शुरू हुआ सीरोलॉजिकल सर्वे के भी कुछ नतीजे आएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Arvind kejriwal, Corona Cases in Delhi, Corona patient in Delhi, Corona positive in Delhi, Coronavirus, Delhi news update