COVID-19 Update: दिल्ली में कोरोना के 4,006 नए केस, 98 लोगों की गई जान

पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 4 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं.
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना (COVID-19) संक्रमण के 4,006 नए मामले सामने आए हैं. 98 लोगों की मौत भी हो गई है.
- News18 Uttar Pradesh
- Last Updated: December 1, 2020, 6:11 PM IST
दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना के बढ़ते मामले परेशानी का सबब बनते जा रहे हैं. राजधानी में एक दिन में 4 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना (COVID-19) संक्रमण के 4,006 नए मामले सामने आए हैं. तो वहीं 6 लोगों की मौत इस संक्रमण की वजह से हो गई है. इन सबके बीच राहत भरी बात ये है कि कोरोना को मात देने में 5,036 लोगों ने सफलता हासिल कर ली है.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, नए मामले सामने आने के बाद अब दिल्ली में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 5,74,380 हो गए हैं. अब तक 5,33,351 लोगों कोरोना से रिकवर कर गए हैं. तो वहीं 9,260 लोगों की मौत हो गई है. नए मामले सामने आने के बाद अब दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 31,769 हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: Road Accident in Etawah: तेज रफ्तार डंपर ने तीन किशोरों को रौंदा, दो की मौके पर मौत
केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ा फैसला किया है. अब दिल्ली में कोरोना का आरटी-पीसीआर टेस्ट सस्ता हो गया है. अभी तक दिल्ली में इस टेस्ट के लिए 24 सौ रुपये लिए जा रहे थे. लेकिन सरकार के इस फैसले के बाद टेस्ट के दाम में दो तिहाई की कटौती कर दी गई है. अब अगर कोई भी कोरोना का आरटी-पीसीआर (RT-PCR) टेस्ट कराने जाएगा तो उसे सिर्फ 800 रुपये देने होंगे. ध्यान दिला दें कि दिल्ली में किए गए सीरो सर्वे के चौथे चरण की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में नवंबर महीने में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. इस रिपोर्ट को न्यायमूर्ति हिमा कोहली और सुब्रमणियम प्रसाद के पीठ के समक्ष रखा गया. सीरो सर्वे की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना की जांच में 25 प्रतिशत लोगों के शरीर में COVID-19 एंटी बॉडी पाए गए हैं.
33 निजी अस्पतालों के 80 फीसदी आईसीयू बेड कोरोना मरीजों के लिए
इस बीच हाईकोर्ट ने दिल्ली के 33 प्राइवेट अस्पतालों के 80 फीसदी आईसीयू बेड कोरोना वायरस मरीजों के लिए रिजर्व करने का बड़ा आदेश दे दिया है. दिल्ली उच्च न्यायालय के खंडपीठ ने कोरोना संक्रमण के रोगियों के लिए निजी अस्पतालों के 80% ICU बेड आरक्षित करने के दिल्ली सरकार के निर्णय पर अंतरिम रोक के एकल-न्यायाधीश पीठ के आदेश को हटा दिया.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, नए मामले सामने आने के बाद अब दिल्ली में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 5,74,380 हो गए हैं. अब तक 5,33,351 लोगों कोरोना से रिकवर कर गए हैं. तो वहीं 9,260 लोगों की मौत हो गई है. नए मामले सामने आने के बाद अब दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 31,769 हो गए हैं.
Delhi reports 4,006 new COVID-19 cases, 5,036 recoveries, and 86 deaths, as per Delhi Health DepartmentTotal cases: 5,74,380Total recoveries: 5,33,351Death toll: 9,260Active cases: 31,769 pic.twitter.com/9j43G2G5BM
— ANI (@ANI) December 1, 2020
ये भी पढ़ें: Road Accident in Etawah: तेज रफ्तार डंपर ने तीन किशोरों को रौंदा, दो की मौके पर मौत
केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ा फैसला किया है. अब दिल्ली में कोरोना का आरटी-पीसीआर टेस्ट सस्ता हो गया है. अभी तक दिल्ली में इस टेस्ट के लिए 24 सौ रुपये लिए जा रहे थे. लेकिन सरकार के इस फैसले के बाद टेस्ट के दाम में दो तिहाई की कटौती कर दी गई है. अब अगर कोई भी कोरोना का आरटी-पीसीआर (RT-PCR) टेस्ट कराने जाएगा तो उसे सिर्फ 800 रुपये देने होंगे. ध्यान दिला दें कि दिल्ली में किए गए सीरो सर्वे के चौथे चरण की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में नवंबर महीने में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. इस रिपोर्ट को न्यायमूर्ति हिमा कोहली और सुब्रमणियम प्रसाद के पीठ के समक्ष रखा गया. सीरो सर्वे की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना की जांच में 25 प्रतिशत लोगों के शरीर में COVID-19 एंटी बॉडी पाए गए हैं.
33 निजी अस्पतालों के 80 फीसदी आईसीयू बेड कोरोना मरीजों के लिए
इस बीच हाईकोर्ट ने दिल्ली के 33 प्राइवेट अस्पतालों के 80 फीसदी आईसीयू बेड कोरोना वायरस मरीजों के लिए रिजर्व करने का बड़ा आदेश दे दिया है. दिल्ली उच्च न्यायालय के खंडपीठ ने कोरोना संक्रमण के रोगियों के लिए निजी अस्पतालों के 80% ICU बेड आरक्षित करने के दिल्ली सरकार के निर्णय पर अंतरिम रोक के एकल-न्यायाधीश पीठ के आदेश को हटा दिया.