नई दिल्ली: दिल्ली से सटे नोएडा में पंचायत के दौरान भयंकर मारपीट का मामला सामने आया है, जिसमें एक शख्स की मौत भी हुई है. गौतमबुद्ध नगर जिले के दनकौर थाना क्षेत्र के बाल्मीकी मोहल्ले में शनिवार की देर रात को मकान खाली कराने को लेकर हो रहे पंचायत में विवाद हो गया और इस दौरान देखते ही देखते जमकर मारपीट हुई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने इसकी जनकारी दी.
इस घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि शनिवार देर रात हुई घटना के बाद उपचार के दौरान एक व्यक्ति की सोमवार सुबह को मौत हो गई. उन्होंने बताया कि मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने बताया कि मरने वाले की की पहचान अनिल के रूप में की गई है.
पुलिस ने आगे बताया कि इस मारपीट में तीन अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिनका उपचार चल रहा है. वहीं, एक अन्य मामले में पुलिस ने बताया कि थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के बोटैनिकल गार्डन बस स्टैंड के पास आज सुबह 35 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. पुलिस शव की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Delhi-NCR News, Noida news