होम /न्यूज /दिल्ली-एनसीआर /फेक न्यूज शेयर करने के आरोप में मनीष सिसोदिया पर कोर्ट में आपराधिक शिकायत दर्ज

फेक न्यूज शेयर करने के आरोप में मनीष सिसोदिया पर कोर्ट में आपराधिक शिकायत दर्ज

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर दिल्ली की एक अदालत में क्रिमिनल कंप्लेन दर्ज कराया गया है (फाइल फोटो)

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर दिल्ली की एक अदालत में क्रिमिनल कंप्लेन दर्ज कराया गया है (फाइल फोटो)

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के वकील अलख आलोक श्रीवास्तव ने यह शिकायत दर्ज करवाया है. मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) प ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में हुई हिंसा (Jamia Violence) के दौरान फेक न्यूज (Fake News) शेयर करने के आरोप में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) पर दिल्ली की एक अदालत में आपराधिक शिकायत दर्ज किया गया है. न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार सुप्रीम कोर्ट के वकील अलख आलोक श्रीवास्तव ने यह शिकायत दर्ज करवाया है. मनीष सिसोदिया पर जामिया हिंसा के दौरान दिल्ली पुलिस के कर्मियों पर बस जलाने का आरोप लगाते एक वीडियो शेयर करने का आरोप है.

    बता दें कि बीते दिसंबर में हुए जामिया हिंसा के दौरान दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की तरफ से सोशल मीडिया पर एक न्यूज शेयर किया गया था. इसमें उन्होंने दिल्ली पुलिस पर हिंसा के दौरान कथित तौर पर डीटीसी बस जलाने का आरोप लगाया था.




    जामिया हिंसा के बाद की थी ट्वीट
    बता दें कि जामिया इलाके में हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने डीटीसी बसों में आग लगा दी थी. जिसके बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दिल्ली पुलिस पर बस जलाने का आरोप लगाया था. सिसोदिया ने घटना का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया था. सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए कहा था कि चुनाव में हार के डर से बीजेपी दिल्ली में आग लगवा रही है. सिसोदिया ने बीजेपी पर घटिया राजनीति करने और पुलिस के संरक्षण में आग लगाने का आरोप लगाया था.

    नागरिकता कानून के खिलाफ छात्र कर रहे थे प्रदर्शन
    नागरिकता संशोधन कानून पर जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी कैंपस में पिछले साल 15 दिसंबर को विरोध-प्रदर्शन हुआ था. इस दौरान हुई हिंसा और आगजनी में सराय जुलैना में तीन बसों में आग लगा गई दी थी. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने दमकल की गाड़ी में भी तोड़फोड़ भी की थी.

    ये भी पढ़ें:

    'निर्भया' केस: हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ केंद्र की अपील पर SC में कल सुनवाई

    शाहीन बाग फायरिंग: कपिल गुर्जर के पिता बोले- 'मेरा बेटा मोदी-शाह का सेवक'

    Tags: Anti government protests, CAB protest, Delhi news, Jamia University, Manish sisodia

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें