नई दिल्ली. देश में सालाना करीब 6000 से अधिक लोग गड्ढों की वजह से होने वाली सड़क हादसों की चपेट में आते हैं. गड्ढों को जल्द भरने के लिए सीएसआईआर-सीआरआरआई ने मशीन बनाई है, जिससे गड्ढों को भरने में समय न लगे, गड्ढेे जल्दी भरे जा सकें और हादसों को कम किया जा सके. सीएसआईआर-सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट ने गड्ढों को जल्दी भरने के लिए पोथोल रिपेयर मशीन और मोबाइल कोल्ड मिक्चर कम पेवर का निर्माण किया है.
इस मशीन का उद्घाटन सीएसआईआर-सीआरआरआई परिसर में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, विज्ञान प्रोद्योगिकी मंत्री डा. जितेन्द्र सिंह और सड़क परिवहन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने किया. इस मौके पर सीएसआईआर-सीआरआरआई की निदेशक डा. रंजना अग्रवाल और सीएसआईआर के महानिदेशक डा. राजेश एस गोखले मौजूद रहे.
सड़क परिवहन मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार सालाना औसतन 4500 से अधिक सड़क हादसे गड्ढों की वजह से होते हैं. इन हादसें में करीब 2000 की मौत होती हैं और करीब 4000 लोग घायल होते हैं. गड्ढों की वजह से होने वाले सड़क हादसों को कम करने के लिए इस मशीन का निर्माण किया गया है.
सामान्य तरीके से गड्ढों को भरने की तुलना में इस इस मशीन से तेजी से गड्ढों को भरा जा सकता है. इस मशीन से देश की मदद से नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे और राज्य की सड़कों में गड्ढों को भरा जा सकेगा. मोबाइल कोल्ड मिक्सर कम पेवर मशीन और पैच फिल मशीन का उद्घाटन करते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि सड़क क्षेत्र में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि निर्माण लागत को कम करना है और निर्माण की गुणवत्ता को बेहतर बनाना है.
ये भी पढ़ें: ठेकेदार सड़क निर्माण में नहीं कर पाएंगे गड़बड़ी! सेंसर करेंगे क्वालिटी मॉनिटर
गड्ढे को मैन्युअल साफ किया जाता है और चारों ओर से बराबर काटा जाता है. फिर गर्म तारकोल डालकर गिट्टी डाली जाती है, ऊपर से रोलर चलाया जाता है. इसमें रोलर मिक्चर और गड्ढे को काटने के लिए कटर यानी तीन-तीन मशीनों जरूरत होती है.
मशीन को चलाने के लिए केवल दो लोगों की जरूरत होगी. एक मशीन को चलाने वाला आपरेटर और दूसरा गाइड करने वाला कर्मचारी होगा. इसके अलावा एक ही मशीन, रोलर, कटर मिक्चर तीनों का काम करेगी. इस मशीन के प्रयोग से पर्यावरण को बचाए रखने में भी मदद मिलेगी, क्योंकि इसमें कोल्ड मिक्स तकनीक का प्रयोग किया जाएगा, जिससे तारकोल को गर्म करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इस तरह धुआं नहीं होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Accident, Road and Transport Ministry, Union Minister Nitin Gadkari