होम /न्यूज /दिल्ली-एनसीआर /बाइक बोट घोटाला: कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने 13 लोगों के खिलाफ दर्ज किया एक और केस, जानें पूरा मामला

बाइक बोट घोटाला: कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने 13 लोगों के खिलाफ दर्ज किया एक और केस, जानें पूरा मामला

बाइक बोट घोटाला करीब 42 हजार करोड़ रुपये का है.

बाइक बोट घोटाला करीब 42 हजार करोड़ रुपये का है.

Bike Boat Scam: गौतमबुद्ध नगर जिला अदालत (Gautam Budh Nagar District Court) के आदेश पर 13 लोगों के खिलाफ बाइक बोट घोटाल ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

    नोएडा. यूपी के नोएडा की दादरी पुलिस ने अरबों रुपये के बाइक बोट घोटाले (Bike Boat Scam) में गौतमबुद्ध नगर जिला अदालत (Gautam Budh Nagar District Court) के आदेश पर 13 लोगों के खिलाफ एक और मामला दर्ज किया है. बाइक बोट कंपनी में निवेश करने वाले एक पीड़ित ने अदालत में अर्जी देते हुए शिकायत की थी कि इस घोटाले के आरोपियों ने उसके 28 लाख रुपये हड़प लिए हैं. पीड़ित ने दादरी पुलिस (Dadri Police) पर मामला न दर्ज करने का आरोप लगाते हुए अदालत का दरवाजा खटखटाया था, जिसके बाद अदालत ने मामला दर्ज करने का आदेश दिया.

    हरियाणा के गुरुग्राम निवासी रेलवे से सेवानिवृत्त अमरजीत सिंह धालीवाल ने गौतमबुद्ध नगर जिला अदालत में दी गई शिकायत में कहा था कि उन्होंने गर्वित इनोवेटिव प्रमोटर्स लिमिटेड (बाइक बोट) कंपनी में लगभग नौ लाख 93 हजार 600 रुपये और उनकी सहकर्मी पूनम भारद्वाज ने लगभग 4.5 लाख रुपये निवेश किए थे. उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपियों ने यह रकम किश्तों में लगभग दोगुना कर लौटाने का आश्वासन दिया था, लेकिन उन्होंने कुछ रकम लौटाने के बाद उनकी किश्त रोक दी थी.

    पुलिस ने दर्ज नहीं की एफआईआर तो खटखटाया कोर्ट का दरवाजा
    धालीवाल ने कहा कि किश्त एवं रुपये वापस मांगने पर आरोपियों ने अग्रिम तिथि के लगभग 28 लाख से अधिक रुपये के चेक दिए थे, लेकिन ये सभी चेक बाउंस हो गए थे. पीड़ित का आरोप है कि उसने आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कोतवाली दादरी और गौतम बुद्ध नगर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से भी शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके चलते पीड़ित ने अदालत में गुहार लगाई थी. मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने कोतवाली दादरी पुलिस को आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया था.

    ये भी पढ़ें- Delhi School Reopen : दिल्ली के स्कूलों में आज से शुरू होगी चहल-पहल, जानिए अपने हर सवाल का जवाब

    इस बारे में कोतवाली दादरी के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप त्रिपाठी ने बताया कि अदालत के आदेश पर घोटाले के मुख्य आरोपी संजय भाटी और उसकी पत्नी दीप्ति बहल समेत 13 लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 406, 420, 467, 468, 471 और 120 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. बता दें कि बाइक बोट घोटाला करीब 42 हजार करोड़ का है.

    Tags: Delhi-NCR News, Gautam Budh Nagar District Administration, Noida Police, Up crime news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें