दरभंगा पार्सल ब्लास्ट मामले में गिरफ्तार आतंकी इमरान और नासिर को NIA की टीम रविवार सुबह अपने साथ पटना से दिल्ली लेकर चली गई.
नई दिल्ली. दरभंगा पार्सल ब्लास्ट (Darbhanga parcel blast) मामले में गिरफ्तार आतंकी इमरान और नासिर को NIA की टीम रविवार सुबह अपने साथ पटना (Patna) से दिल्ली (Delhi) लेकर चली गई. सुबह 9 बजे ATS के चिकित्सा पदाधिकारी ने ट्रैवल को लेकर नासिर और इमरान की जांच की और मंजूरी मिलने के बाद NIA की टीम दोनों को अपने साथ पटना एयरपोर्ट से दिल्ली के लिये हुई रवाना हो गई. NIA की टीम सोमवार से दोनों से एक बार फिर से पूछताछ करेगी.
गौरतलब है कि शुक्रवार को इमरान और नासिर को NIA ने पटना स्थित NIA कोर्ट के न्यायाधीश गुरविंदर सिंह मल्होत्रा की कोर्ट में पेश किया था. पेशी के दौरान NIA के वकील मनोज कुमार ने अदालत से नासिर और इमरान को एक बार फिर से 10 दिन की रिमांड मांगी थी. जिसपर विचार करने के बाद कोर्ट ने इन दोनों आरोपियों इमरान और नासिर को 8 दिन के रिमांड पर 16 जुलाई तक के लिये NIA को सौंप दिया.
आतंकी इमरान मलिक और मोहम्मद नासिर रिश्ते में भाई हैं. इन दोनों को NIA की टीम ने हैदराबाद से 30 जून को गिरफ्तार किया था. और उसके बाद पहली बार 2 जुलाई को पटना स्थित NIA कोर्ट में पेश किया था. पेशी के दौरान NIA के वकील छाया मिश्रा ने इन दोनों को दस दिनों की रिमांड की मांग कोर्ट से की थी. मगर उस वक़्त कोर्ट ने महज 7 दिन का रिमांड ग्रांड किया था. पिछली बार भी रिमांड मिलने के बाद NIA ने इन दोनों को अपने साथ दिल्ली ले गई थी और फिर 8 जुलाई की शाम दिल्ली से पटना रिमांड अवधि खत्म होने से पूर्व पेशी के लिये अपने साथ पटना लेकर आई थी.
नासिर से पूछताछ में NIA को मिली बड़ी जानकारी
नासिर पाकिस्तान में बैठा लश्कर के हैंडलर इकबाल काना के लगातार संपर्क में रहता है. नासिर और इमरान इकबाल काना का मौसेरा भाई बताया जा रहा है. नसिर 2012 से लेकर अबतक तीन बार पाकिस्तान जा चुका है. नासिर से पूछताछ के दौरान NIA को जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक इन दोनों आतंकियों के तार पाकिस्तान से जुड़े हैं और लश्कर-ए-तैयबा से भी इनका ताल्लुक है. बताते चलें कि ये दोनों फिलहाल हैदराबाद में रहे थे. इसके अलावा इनका उद्देश्य देश के अलग अलग हिस्सों में आतंकी हमला करके दहशत फैलाना था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Darbhanga parcel blast, Mohammad Nasir, New Delhi, NIA, PATNA NEWS, Terrorist Imran, दरभंगा ब्लास्ट