ये हैं दाउद खान, जो रोजाना छह हजार गायों के लिए चारा सप्लाई करते हैं
क्या सभी गोमांस विक्रेता, खरीददार और स्लॉटरहाउस के मालिक सिर्फ मुसलमान हैं? कोशिश यही साबित करने की है कि हिंदू गाय के सबसे बड़े रक्षक हैं और मुसलमान, दुश्मन. असल में गोभक्त मुसलमान भी कम नहीं हैं.
आगरा नहर के साथ फरीदाबाद से नोएडा जाने वाली सड़क पर पल्ला इलाके से कुछ पहले हमारी मुलाकात ऐसे दो गोभक्त मुसलमानों से हुई, जो चारे के अभाव में किसी गाय को नहीं मरने देते. रोज करीब छह हजार गायों को चारा खिलाने का प्रबंध करते हैं.
हम बात कर रहे हैं दाऊद खां और याहिया खां की. दाऊद की 'कंपनी' हरा चारा सप्लाई करती है. नाम है गोरक्षा सदन धर्मकांटा, चारा आढ़त. पल्ला इलाके में चारा सप्लाई करते हुए दोनों भाइयों को एक दशक से ज्यादा हो चुका है.
दाऊद अपने भाई याहिया खान के साथ यह काम करते हैं
इन गोभक्त खान बंधुओं को गोसेवा आयोग उनके काम के लिए सम्मानित कर चुका है. न्यूज18हिंदी से बातचीत में दाऊद खान ने कहा
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|