होम /न्यूज /दिल्ली-एनसीआर /दिल्‍ली के इंद्रप्रस्‍थ कॉलेज में फेस्‍ट के दौरान लड़कियों के साथ यौन उत्‍पीडन, DCW स्‍वाति मालीवाल ने भेजा नोटिस

दिल्‍ली के इंद्रप्रस्‍थ कॉलेज में फेस्‍ट के दौरान लड़कियों के साथ यौन उत्‍पीडन, DCW स्‍वाति मालीवाल ने भेजा नोटिस

दिल्‍ली महिला आयोग की अध्‍यक्ष स्‍वा‍ति मालीवाल ने इंद्रप्रस्‍थ कॉलेज को नोटिस जारी किया है. - वीडियो ग्रैब)

दिल्‍ली महिला आयोग की अध्‍यक्ष स्‍वा‍ति मालीवाल ने इंद्रप्रस्‍थ कॉलेज को नोटिस जारी किया है. - वीडियो ग्रैब)

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस और इंद्रप्रस्‍थ कॉलेज प्रशासन को नोटिस जारी किया है. आयोग न ...अधिक पढ़ें

नई दिल्‍ली. दिल्ली महिला आयोग ने कॉलेज फेस्ट के दौरान लड़कियों के साथ यौन उत्पीडन की खबरों पर दिल्ली पुलिस और इंद्रप्रस्थ कॉलेज (Indraprastha College for Women) के प्रिंसिपल को नोटिस जारी किया है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कॉलेज में आयोजित फेस्ट के दौरान छात्राओं के साथ यौन उत्पीडन (Sexual Harassment) की खबरों पर स्वत: संज्ञान लिया है और दिल्ली पुलिस और आईपी कॉलेज के प्रिंसिपल को नोटिस जारी किया है. बताया जा रहा है कि कॉलेज में आयोजित एक फेस्ट के दौरान कुछ लड़के कॉलेज में घुसे और उन्होंने लड़कियों के साथ छेड़खानी की. साथ ही कथित तौर पर लड़कों ने छात्राओं के हॉस्टल में घुसने की कोशिश भी की.

इस संबंध में दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने दिल्ली पुलिस और कॉलेज प्रशासन को नोटिस जारी किया है. आयोग ने दिल्ली पुलिस को गिरफ्तार किए गए आरोपियों के विवरण के साथ एफआईआर की कॉपी उपलब्ध कराने को कहा है. आयोग ने फेस्ट के दौरान दिल्ली पुलिस और कॉलेज प्रशासन द्वारा किए गए सुरक्षा इंतजामों का ब्योरा भी मांगा है. आयोग ने उत्सव के दौरान सुरक्षा में चूक के लिए स्पष्टीकरण मांगा है, साथ ही सुरक्षा में चूक के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ की गई कार्रवाई का विवरण भी मांगा है. आयोग ने कॉलेज और पुलिस से इस संबंध में किए गए पत्राचार की प्रतियां उपलब्ध कराने को कहा है. आयोग ने 3 अप्रैल तक कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है.

इस मामले पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा, ‘कि घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. हमने अतीत में ऐसे कई मामले देखे हैं जिनमें छात्राओं को असामाजिक तत्वों द्वारा परेशान किया गया है, जिन्होंने विशेष रूप से फेस्ट के दौरान जबरन कॉलेजों में प्रवेश किया. मैंने दिल्ली पुलिस और कॉलेज प्रशासन को नोटिस जारी किया है. आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए और सुरक्षा में चूक के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. दिल्ली पुलिस और दिल्ली विश्वविद्यालय को यह सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करना चाहिए कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों.’

Tags: Delhi Commission for Women, Delhi news, Swati Maliwal

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें