दिल्ली में एक युवक ने बड़े ही हैरान जनक तरीके से अपनी जान ली.
दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली के आदर्श नगर में एक होटल में 24 साल के युवक ने बेहद ही हैरान करने वाले तरीके से खुद को मौत की नींद सुला दिया. मौके से पुलिस को एक नोट भी मिला है, जिसमें युवक ने जान देने के पीछे की वजह भी बताई है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार, नितेश नाम के इस युवक ने बीते कल दोपहर के वक्त आदर्श नगर के अभिषेक होटल में कमरा बुक कराया था. वह अपने साथ एक छोटा बैग लेकर कमरे में पहुंचा. उस बैग में उसके पास एक छोटा ऑक्सीजन सिलेंडर था. युवक ने सिलेंडर से एक पाइप कनेक्ट किया और पाइप को एक पॉलिथीन से कनेक्ट किया. बाद में पॉलिथीन से अपने चेहरे को पूरी तरह ढक लिया. उसके बाद उसने सिलेंडर को ऑन कर दिया और इस कारण अत्यधिक मात्रा में ऑक्सीजन लेने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस के मुताबिक, मृतक के पास से एक नोट मिला है. उस लेटर में उसने लिखा है कि वह अपनी बीमारी से काफी परेशान हैं. उसने यह तरीका इंटरनेट से सीखा है, जिसके लिए उसने कई वीडियोस भी देखी थी और इस तरीके से उसे मरने में उसे दर्द भी कम होगा. वह अपनी बीमारी से काफी ज्यादा परेशान हैं और अगर वह आत्महत्या कर लेता है तो उसके माता-पिता का उसके ईलाज में होने वाला खर्च भी खत्म हो जाएगा. पुलिस के मुताबिक मृतक गार्ड की नौकरी करता था और मुखर्जी नगर इलाके में अपने परिवार के साथ रहता है. पिछले दिनों उसका काम भी छूट गया था जिस कारण वह डिप्रेशन में चल रहा था.
.
Tags: Delhi police, Hindi debate news
अल्लू अर्जुन से यश तक, इन 8 एक्टर्स के लिए बजती हैं तालियां, साउथ सुपरस्टार्स की पहली मूवी जानते हैं आप?
जब कमल हासन ने आमिर खान पर साधा निशाना, सत्य मेव जयते को लेकर कद दी बड़ी बात, बोले- 'मैं शो करने से ज्यादा...'
IPL Final: स्टेट टीम में हुई बेइज्जती, फिर बीसीसीआई ने कॉन्ट्रैक्ट छीना, अब दिया मुंहतोड़ जवाब