देश की राजधानी दिल्ली की हवा लगातार जहरीली होती जा रही है.
दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली की हवा लगातार जहरीली होती जा रही है. लगातार राजधानी में वाय की गुणवत्ता स्तर गिर रहा है. सोमवार को दिल्ली में एयर क्वालिटी काफी खराब मापी गई है. बारिश ना होने की वजह से दिल्ली में लगातार धुंध और कोहरा पड़ रहा है और प्रदूषण बढ़ रहा है.b
जानकारी के अनुसार, सोमवार को दिल्ली में एयर क्वलिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 407 दर्ज किया गया, जो कि बेहर खराब श्रेणी में आता है. इसके अलावा, दिल्ली के अन्य इलाकों का भी बहुत बुरा हाल है. दिल्ली के अलीपुर इलाके में एक्यूआई 430, आनंद बिहार में 450, अशोक विहार में 429, भवाना में 420, मथुरा रोड 329, द्वारका 404, आईटीओ 420, नेहरू नगर में 455 और पड़पड़गंज में हवा की गुणवत्ता 433 है. जो कि बेहद ही खराब है.
रविवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता बेहद खराब रही. इस दौरान न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री कम 6.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. मौसम विभाग ने बताया कि आर्द्रता 87 से 63 प्रतिशत के बीच रही. सोमवार को मध्यम स्तर का कोहरा छाने का अनुमान जताया है. दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमश: छह और 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई गई है.
उधर, निम्न दबाव का क्षेत्र अब बंगाल की दक्षिण खाड़ी और इससे सटे हिंद महासागर के मध्य भागों पर स्थित है. संबंधित चक्रवाती परिसंचरण मध्य क्षोभमंडल स्तरों तक फैला हुआ है. इसके पश्चिम की ओर बढ़ने और अगले 24 घंटों के दौरान अपनी तीव्रता बनाए रखने की संभावना है.
.
Tags: Change in weather, Delhi air pollution, Delhi news live, Weather Alert