नवीन निश्चल
नई दिल्ली. दिल्ली के अपोलो हास्पिटल ( Apollo Hospita ) में बेड नहीं मिलने को लेकर मंगलवार को हंगामा हो गया. यहां एक कोरोना संक्रमित मरीज ( Corona Infected Patient) को बेड नहीं मिलने से खफा परिजन भडक़ गए. गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया और जमकर लाठी-डंडे चले.
बताया जा रहा है कि आईसीयू बेड न मिलने की वजह से मरीज के परिजनों ने लाठी डंडे लेकर इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर नर्सों पर किया हमला. घटना मंगलवार सुबह करीब नौ बजे की बताई जा रही है. इस घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर अभी जानकारी नहीं आई है. अपोलो अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में एक कोरोना मरीज को गंभीर हालत में लाया गया. मरीज के परिजनों ने उसे भर्ती करने को कहा, लेकिन अस्पताल की ओर से आईसीयू बेड नहीं होने की बात कही गई. इस दौरान मरीज की हालत बिगडऩे लगी.
अपने मरीज की हालत को बिगड़ते देख परिजनों ने अस्पताल पर दबाव बनाया. नहीं मानने पर उन्होंने आपा खो दिया. परिवार के लोगों का गुस्सा बढ़ गया और लाठी डंडे लेकर उन्होंने सुरक्षा गार्ड, डॉक्टर नर्स पर हमला कर दिया. यह पूरी घटना कुछ मौके पर मौजूद लोगों के वीडियो और सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार परिवार कह रहा था कि वह दो दिन से 12 अस्पतालों में चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन कोई उन्हें बेड नहीं दे रहा है. न ही ठीक से बात कर रहा है. घटना का जो वीडियो सामने आया है उसमें परिवार के लोगों पर हॉस्पिटल के लोगों ने भी डंडों से हमला किया. अस्पताल के स्टाफ ने परिवार के लोगों को भगा-भगा कर पीटा है. मरीज के परिजनों ने मारपीट या हमला करने के आरोपों से इनकार किया है. उनका कहना है कि अस्पताल के स्टाफ ने खुद ही उन पर हमला किया था.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Apollo Hospital, Apollo Hospital Attack, Corona infected patient, New Delhi, नई दिल्ली
FIRST PUBLISHED : April 27, 2021, 21:38 IST