होम /न्यूज /दिल्ली-एनसीआर /Delhi: लोकसभा चुनाव से पहले बदलेगा बाबरपुर व‍िधानसभा का नाम! चुनाव आयोग को भेजा पत्र, BJP सांसद मनोज त‍िवारी ने उठाया मुद्दा

Delhi: लोकसभा चुनाव से पहले बदलेगा बाबरपुर व‍िधानसभा का नाम! चुनाव आयोग को भेजा पत्र, BJP सांसद मनोज त‍िवारी ने उठाया मुद्दा

अगले साल लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं. इससे पहले 
दिल्ली की बाबरपुर व‍िधानसभा का नाम बदलकर परशुराम नगर करने की मांग तेज हो गई है.  (फाइल फोटो)

अगले साल लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं. इससे पहले दिल्ली की बाबरपुर व‍िधानसभा का नाम बदलकर परशुराम नगर करने की मांग तेज हो गई है.  (फाइल फोटो)

Babarpur Vidhan Sabha: द‍िल्‍ली के नॉर्थ ईस्‍ट संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद मनोज त‍िवारी (BJP MP Manoj Tiwari) की ओर स ...अधिक पढ़ें

नई द‍िल्‍ली. द‍िल्‍ली व‍िधानसभा (Delhi Assembly) चुनाव में अभी करीब 2 साल का वक्‍त बाकी है. लेक‍िन अगले साल लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं. इससे पहले एक मौजूदा व‍िधानसभा का नाम बदले जाने की मांग तेज हो गई है. इसको लेकर द‍िल्‍ली के नॉर्थ ईस्‍ट संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद मनोज त‍िवारी (BJP MP Manoj Tiwari) ने आवाज बुलंद कर दी है.

दरअसल, सांसद त‍िवारी की ओर से अपने संसदीय क्षेत्र (Parliamentary Contituency) के अंतर्गत आने वाली बाबरपुर व‍िधानसभा क्षेत्र (Babarpur Assembly) का नाम बदलकर परशुराम नगर (Parshuram Nagar) रखने के संबंध में एक पत्र चुनाव आयोग (Election Commission) को ल‍िखा गया था ज‍िस पर हलचल शुरू हो गई.

जानकारी के मुताब‍िक भाजपा सांसद मनोज त‍िवारी (Manoj Tiwari) की ओर से 30 जनवरी, 2023 को एक पत्र द‍िल्‍ली के उप-राज्‍यपाल व‍िनय कुमार सक्‍सेना (Delhi LG VK Saxena) को ल‍िखा गया था. इस पत्र में सांसद त‍िवारी ने एलजी से आग्रह करते हुए कहा था क‍ि बाबरपुर व‍िधानसभा क्षेत्र और अन्‍य व‍िधानसभा क्षेत्र की आरडब्‍ल्‍यू पदाध‍िकार‍ियों से अनुरोध पत्र प्राप्‍त हुए थे. इसमें उन्‍होंने बाबरपुर व‍िधानसभा (Babarpur Assembly) का नाम बदलकर परशुराम नगर (Parshuram Nagar) करने का न‍िवेदन क‍िया गया था. इस पर कार्य करने की जरूरत महसूस की जा रही है.

इस पत्र पर द‍िल्‍ली के मुख्‍य न‍िर्वाचन अध‍िकारी कार्यालय (Delhi CEO Office) ने कार्रवाई करते हुए अब इससे संबंध‍ित पत्र का हवाला देते हुए भारत के न‍िर्वाचन आयोग (ECI) के प्र‍िंस‍िपल सेक्रेटरी अजोय कुमार को अवगत कराया है.

सहायक सीईओ, द‍िल्‍ली लल‍ित म‍ित्‍तल की ओर से 21 मार्च को एक पत्र ECI को ल‍िखकर मामले से अवगत कराया है. BJP, Aam Aadmi Party, Congress, Manoj Tiwari, Election Commission, Delhi Assembly, Babarpur Assembly, Lok Sabha Election, Lok Sabha Election 2024, Parshuram Nagar, CEO Delhi, ECI, VK Saxena, Delhi LG, NDMC, Assembly Election, Babarpur Assembly Name Demand for change, Delhi News, बीजेपी, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, मनोज त‍िवारी, चुनाव आयोग, द‍िल्‍ली व‍िधानसभा, बाबरपुर व‍िधानसभा, लोकसभा चुनाव, लोकसभा चुनाव 2024, परशुराम नगर, सीईओ द‍िल्‍ली, ईसीआई, वीके सक्‍सेना, द‍िल्‍ली एलजी, एनडीएमसी, व‍िधानसभा चुनाव, बाबरपुर व‍िधानसभा का नाम बदलने की मांग, द‍िल्‍ली समाचार

सहायक सीईओ, द‍िल्‍ली लल‍ित म‍ित्‍तल की ओर से 21 मार्च को एक पत्र ECI को ल‍िखकर मामले से अवगत कराया है.

सहायक सीईओ, द‍िल्‍ली लल‍ित म‍ित्‍तल की ओर से 21 मार्च को एक पत्र ECI को ल‍िखकर मामले से अवगत कराया है और साफ क‍िया है क‍ि उनके पास इस तरह के कोई द‍िशान‍िर्देश उपलब्‍ध नहीं हैं या कार्यालय किसी स्‍तर पर कोई कार्रवाई करने में सक्षम नहीं है. इसल‍िए इससे संबंध‍ित मामले को आयोग के समक्ष प्रेष‍ित क‍िया जा रहा है ताक‍ि जो भी आवश्‍यक कार्रवाई हो, आयोग द्वारा की जा सके.

बताते चलें कि अगले साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं. मनोज त‍िवारी दो बार से लगातार नॉर्थ ईस्‍ट संसदीय क्षेत्र से सांसद चुने जाते रहे हैं. बाबरपुर व‍िधानसभा उनके संसदीय क्षेत्र की 10 व‍िधानसभाओं में से एक है. इस सीट से 2013 से लगातार आम आदमी पार्टी के गोपाल राय 3 बार व‍िधानसभा चुनाव जीतते आ रहे हैं.

इस सीट पर आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच सीधी टक्‍कर होती रही है. इस बार बीजेपी लोकसभा चुनाव से पहले व‍िधानसभा का नाम बदलकर बड़ा ‘मास्‍टर स्‍ट्रोक’ लगाने की कोश‍िश में है. नई द‍िल्‍ली नगरपाल‍िका पर‍िषद के कई सड़कों व मार्ग का नामों को मुस्‍ल‍िम आक्रांताओं की जगह पर दूसरे नामों से बदला जा चुका है. इस व‍िधानसभा का नाम बदले जाने की मांग कई बार द‍िल्‍ली वि‍धानसभा में घोंडा से बीजेपी व‍िधायक अजय महावर ने भी उठाई है.

Tags: Delhi news, ECI, Election commission, Lok Sabha Election 2024, Manoj Tiwari BJP

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें