दिल्ली सरकार के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने राज्य सरकार का 9वां बजट पेश किया.
नई दिल्ली. दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बुधवार को विधानसभा में राज्य का 78,800 करोड़ रुपये का बजट पेश किया. इस दौरान वित्त मंत्री कैलाश गहलोत अपने पार्टी के नेता और पूर्व वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया को लेकर भावुक हो गए. बजट भाषण के दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि मनीष सिसोदिया बजट पेश करते तो मुझे और खुशी होती, वह मेरे बड़े भाई हैं. मुझे यकीन है कि दुनिया भर के बच्चों की शुभकामनाएं मनीष सिसोदिया के साथ हैं. यह दिल्ली सरकार का नौवां और मेरा पहला बजट है.
2022-23 के लिए राज्य के बजट का आकार 75,800 करोड़ रुपये और इससे पहले के वित्त वर्ष में 69,000 करोड़ रुपये था. उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के इस्तीफा देने के बाद गहलोत को वित्त विभाग की जिम्मेदारी मिली थी. पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 200 करोड़ रुपए से अधिक की वृद्धि के साथ ‘आप’ सरकार ने 2023 के बजट में शिक्षा क्षेत्र के लिए लगभग 16,500 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं.
बता दें कि आम आदमी पार्टी की सरकार का यह लगातार नौंवा बजट है. दिल्ली सरकार के वित्त मंत्री गहलोत ने इसे स्वच्छ, सुंदर और आधुनिक दिल्ली को समर्पित बजट बताते हुए कहा, ‘दिल्ली में कचरे के तीन पहाड़ों को हटाने के लिए एमसीडी को हर संभव मदद दी जाएगी. सभी कॉलोनियों को सीवेज से जोड़ा जाएगा और यमुना नदी की सफाई के लिए सीवेज शोधन संयंत्रों की क्षमता बढ़ाई जाएगी.’ इस साल के दिल्ली बजट की थीम है, ‘साफ-सुंदर और आधुनिक दिल्ली’. सत्ता में आने के बाद से आम आदमी पार्टी थीम बेस्ड बजट पेश करती रही है, पहला बजट ‘स्वराज’ थीम पर रखा गया था.
बजट पेश करने के दौरान दिल्ली सरकार के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार को कहा कि बुनियादी ढांचे को बेहतर करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए दिल्ली सरकार ने 26 नए फ्लाईओवर, पुल और अंडरपास बनाने का प्रस्ताव दिया है और कहा कि वह तीन अद्वितीय डबल डेकर फ्लाईओवर भी बनाएगी. वित्त मंत्री गहलोत ने बुधवार को बजट 2023 पेश करते हुए कहा कि स्थानीय निकायों को वित्तीय वर्ष 2023-24 में 8,241 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी.
वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार को बजट पेश करते हुए कहा, ‘दिल्ली सरकार की मोहल्ला-बस योजना के तहत दिल्ली की सड़कों पर बिजली आधारित मिनी बसें चलेंगी.’ दिल्ली के वित्त मंत्री ने बुधवार को आने वाले 10 वर्षों में राष्ट्रीय राजधानी में सड़कों के पुनर्निर्माण के लिए लगभग 19,400 करोड़ रुपये के आवंटन की घोषणा की.
.
Tags: Arvind kejriwal, Delhi Budget
PHOTOS: मणिकर्णिका से लेकर नमो घाट तक... बनारस के ये 5 फेमस घाट नहीं देखे तो अधूरी समझें यात्रा
शादीशुदा हीरो संग अक्षरा सिंह की रोमांटिक PICS लीक, मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र पहने दिखी, मिली बधाइयां
प्यार के लिए तरसती रहीं आमिर खान की हीरोइन! 50 की उम्र में जी रहीं सिंगल जिंदगी, बिना शादी के ही बन गईं मां