और मनीष सिसोदिया पहुंच गए हैं. हालांकि राबिया स्कूल के पुराने छात्र और बड़ी कक्षाओं के बच्चे अपने स्कूल के समर्थन में उतर आए हैं. बच्चों के हाथों में बैनर-पोस्टर और तख्तियां लगी हुई हैं. राबिया स्कूल पर छोटी-छोटी बच्चियों को 6 घंटे तक स्कूल के बेसमेंट में बंद करने आरोप है.
गर्ल्स पब्लिक स्कूल को दिल्ली के शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया की ओर से नोटिस भेजा गया था. वहीं स्कूल के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली गई. आज मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री स्कूल का जायजा लेने पहुंचे हैं.
हालांकि बच्चों का कहना है कि उनके स्कूल पर गलत आरोप लगाए गए हैं. वहीं स्कूल की ओर से भी कहा गया है कि स्कूल में बेसमेंट नहीं है बल्कि एक्टिविटी एरिया है. इसमें खिलौने भी पड़े हैं. स्कूल की ओर से कहा गया कि इस स्कूल में कई महीनों तक फी न देने वाले बच्चों को आने दिया जाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 12, 2018, 10:22 IST