नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) आज शाम नवनियुक्त राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President of India Droupadi Murmu) से मुलाकात की. सीएम केजरीवाल की राष्ट्रपति मुर्मू से शाम 5:45 बजे राष्ट्रपति भवन में पहली औपचारिक भेंट होगी. उन्होंने राष्ट्रपति मुर्मू को उनके पदभार ग्रहण करने की शुभकामनाएं दीं.
बताते चलें कि आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के साझा उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को वोट देने का फैसला किया था. वहीं, अब कल शनिवार को होने जा रहे उप-राज्यपति चुनावों में अपना समर्थन देने का ऐलान भी आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) की मीटिंग में लिया जा चुका है.
Chief Minister of NCT of Delhi Arvind Kejriwal called on President Droupadi Murmu at Rashtrapati Bhavan pic.twitter.com/JeR4ET9aWU
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 5, 2022
आम आदमी पार्टी उप-राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के साझा उम्मीदवार मार्ग्रेट आल्वा का समर्थन करेगी. उधर, एनडीए की तरफ से पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ को उम्मीदवार उतारा गया है.
इस बीच देखा जाए तो देश के नए उपराष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए शनिवार को मतदान होगा. आंकड़ों के लिहाज से देखा जाए तो पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल धनखड़ की जीत सुनिश्चित लग रही है. विपक्षी दलों में उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर मतभेद भी सामने आए हैं, क्योंकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस ने अल्वा के नाम की घोषणा से पहले सहमति नहीं बनाने की कोशिशों का हवाला देते हुए मतदान प्रक्रिया से दूर रहने की घोषणा की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Aam aadmi party, Arvind kejriwal, Delhi news, Draupadi murmu, Jagdeep Dhankhar, President of India