नई दिल्ली. दिल्ली के नवनियुक्त उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (LG Vinai Kumar Saxena) ने कल दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर के रूप में शपथ ले ली है. उन्होंने कल अपना कार्यभार संभाल लिया था और दिल्ली के कई इलाकों का दौरा कर समस्याओं का जायजा भी लिया था. आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) उनसे मुलाकात करेंगे. यह मुलाकात एक शिष्टाचार भेंट के रूप में मानी जा रही है.
जानकारी के मुताबिक सीएम अरविंद केजरीवाल आज शाम 4 बजे नवनियुक्त उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से मुलाकात करेंगे. माना जा रहा है कि शिष्टाचार भेंट के साथ-साथ दिल्ली की बेहतरी को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा भी हो सकती है. दिल्ली सरकार के कई लंबित प्रोजेक्ट्स पर भी चर्चा हो सकती है. दिल्ली के एलजी विनय सक्सेना का भी कहना है कि वह राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र को आनंद का शहर बनाने का सपना देखते हैं. इसलिए सभी को मिलकर काम करना होगा.
‘कई दंगे हुए, उनको भूल जाना ही बेहतर’- दिल्ली दंगों पर बोले LG विनय सक्सेना
बताते चलें कि पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण करने के बाद नवनियुक्त एलजी विनय कुमार सक्सेना ने कहा था वह दिल्ली का अभिभावक बन कर काम करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि सबका साथ और सबका विश्वास की जो भावना है, उसको साथ लेकर चलेंगे. एलजी सक्सेना ने कविता के माध्यम से एकता के सूत्र में रहने की बात भी कही. दिल्ली के दंगों के मामलों पर कहा था कि दिल्ली में कई दंगे हुए हैं. अब हम सब को उन सभी को भूल जाना ही बेहतर है. हम सभी लोगों को साथ मिलकर रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि मेरा सपना दिल्ली को आनंद के शहर के रूप में विकसित करना है.
उन्होंने कहा था कि दिल्ली की समस्याओं को लेकर कहा कि आप मुझे राजभवन में कम और दिल्ली की सड़कों पर ज्यादा देखेंगे. केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर दिल्ली की समस्याओं को हल करने का प्रयास तेजी से करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Arvind kejriwal, Delhi Government, Delhi Lieutenant Governor, Delhi news
दूसरी बार दूल्हा बने सीएम भगवंत मान, डा.गुरप्रीत के साथ की शादी, देखें समारोह की तस्वीरें
ओम हेलीकॉप्टराय नम: : एमएस धोनी के जन्मदिन पर लगा बधाइयों का तांता, विराट ने बताया बड़ा भाई तो सचिन ने लिखा दोस्त
सैफ अली खान लंदन में अपने बच्चों के साथ यूं मना रहे छुट्टियां, PHOTOS में जेह के साथ दिखे सारा और इब्राहिम