रोहित जोशी केस में पीड़िता पर स्याही फेंकने पर महिला आयोग ने नोटिस भेजकर जवाब मांगा है.
नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में शनिवार को 23 वर्षीय एक युवती पर दो युवक स्याही फेंककर भाग गए थे. यह वही युवती है जिसने राजस्थान के मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी पर रेप का आरोप लगाया है. अब इस मामले में महिला आयोन ने कार्यवाही करते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजा है. महिला आयोग ने इस मामले में जांच की स्थिति को साफ करने के लिए कहा है.
महिला आयोग की ओर से भेजे गए नोटिस में दिल्ली पुसिल के सामने कुछ मांगे रखी हैं. महिला आयोग ने शनिवार को हुए हमले में दर्ज की गई एफआईआर की कॉपी मांगी है. साथ ही यह पूछा है कि इस मामले में पुलिस की ओर से अब तक क्या कार्यवाही की गई है? इसके अलावा आरोपी की गिरफ्तारी और इस मामले से जुड़ी विस्तृत जानकारी भी मांगी गई है.
दिल्ली पुलिस से सुरक्षा की मांग
इस बारे में पुलिस का कहना है कि शनिवार को पीसीआर कॉल आई कि कुछ बदमाशों ने एक लड़की पर कुछ फेंका और भाग गए. इस मामले में युवती ने बयान दिया कि जब वह अपनी मां के साथ कालिंदी कुंज रोड के पास चल रही थी तो दो लड़कों ने उस पर कुछ फेंका और भाग गए. हमले के बाद युवती को नजदीकी अस्पताल में इलाल के लिए ले जाया गया. युवती के वकील ने दिल्ली पुलिस से सुरक्षा की मांग की है. मामले में शाहीन बाग थाने में आईपीसी की धारा 195ए/506/323/34 के तहत मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
बता दें कि 23 वर्षीय युवती ने राजस्थान के मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज करवाया था. शिकायत में यह उल्लेख किया गया था कि कथित यौन उत्पीड़न दिल्ली के सदर बाजार पुलिस थाने के क्षेत्र में हुआ था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Delhi news, National Women Commission