नई दिल्ली. आगामी दिल्ली नगर निगम चुनावों (MCD Election-2022) को लेकर कांग्रेस (Congress) भी आम लोगों के बीच अपनी पकड़ को मजबूत करने की पुरजोर कोशिश में जुट गई है. कांग्रेस के गिरते जनाधार को बढ़ाने और मौजूदा निगम पार्षदों (MCD Councillors) को जनमानस की आवाज बनने की सलाह भी दी जा रही है.
नॉर्थ एमसीडी (North MCD) में कांग्रेस दल की नवनियुक्त नेता प्रेरणा सिंह ने आज दिल्ली प्रदेश कांग्रेस प्रभारी व राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल (Shaktisinh Gohil) से औपचारिक मुलाकात की.
इस अवसर पर प्रभारी गोहिल ने प्रेरणा सिंह को आशिर्वाद देते हुए सलाह दी कि वह निगम में कांग्रेस (Congress) के सभी पार्षदों को साथ लेकर काम करें और जनता की आवाज बने. प्रेरणा सिंह ने आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय (AICC) में दिल्ली कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल से औपचारिक मुलाकात कर आशिर्वाद लिया. इस अवसर पर प्रेरणा सिंह के साथ उनके क्षेत्र के अनेक प्रबुद्ध नागरिक एवं प्रमुख समाज सेवी सहित कांग्रेस के सैंकड़ों कार्यकर्ता भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: बैठक में देर से पहुंचे कांग्रेस सांसद ने आखिर क्यों की लोकसभा स्पीकर से सांसदों को बाहर न रोकने की मांग
इस अवसर पर गोहिल ने कहा कि वह कांग्रेस के सभी पार्टी के पार्षदों को साथ लेकर दिल्ली के विकास एवं जनता की बेहतरी के लिए काम करें. प्रेरणा सिंह ने विश्वास दिलाया कि वह पूरी जिम्मेदारी से और सभी पार्षदों को साथ लेकर कार्य करेंगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी पार्षद निगम के अंदर दिल्ली की जनता के मुद्दे प्रमुख तौर पर उठाते रहेंगे. साथ ही भाजपा और आम आदमी पार्टी की दिल्ली की जनता के सामने पोल खोलने का काम करेंगे.
मुकेश गोयल के पार्टी छोड़ने के बाद पार्टी ने प्रेरणा सिंह पर जताया है भरोसा
बताते चलें कि मुकेश गोयल के पार्टी छोड़ने के बाद दिल्ली में कांग्रेस पार्टी ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम में वरिष्ठ पार्षद प्रेरणा सिंह पर भरोसा जताते हुए उनको यह अहम जिम्मेदारी सौंपी थी. उनकी नियुक्ति दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी की ओर से जारी आदेशों के बाद हुई है.
प्रेरणा सिंह वर्ष 2012 से नगर निगम में पार्षद हैं. वह वर्ष 2017 में निगम में सबसे महत्वपूर्ण स्थाई समिति की सदस्य भी रही हैं. वर्तमान में वह कांग्रेस पार्टी की प्रवक्ता हैं. वह एमसीडी और कांग्रेस पार्टी में रहते हुए समय-समय पर दिल्ली व जनता से जुड़े मुद्दों व समस्याओं को उठाती रही हैं. बता दें वर्ष 2012 से पहले वार्ड 82 से प्रेरणा के पति तरुण कुमार पार्षद रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: AICC, Congress, Delhi MCD, Delhi MCD Elections, Delhi news, MCD, Political news, Shaktisinh Gohil