होम /न्यूज /दिल्ली-एनसीआर /Covid-19: द‍िल्‍ली में बढ़ने लगा कोरोना का कहर, CM केजरीवाल ने बुलाई अहम बैठक, स्‍वास्‍थ्‍य सुव‍िधाओं की करेंगे समीक्षा

Covid-19: द‍िल्‍ली में बढ़ने लगा कोरोना का कहर, CM केजरीवाल ने बुलाई अहम बैठक, स्‍वास्‍थ्‍य सुव‍िधाओं की करेंगे समीक्षा

देश की राजधानी द‍िल्‍ली में कोरोना के दैन‍िक मामलों में तेजी के साथ उछाल र‍िकॉर्ड 
दर्ज क‍िया जा रहा है. (फोटो-@ArvindKejriwal)

देश की राजधानी द‍िल्‍ली में कोरोना के दैन‍िक मामलों में तेजी के साथ उछाल र‍िकॉर्ड दर्ज क‍िया जा रहा है. (फोटो-@ArvindKejriwal)

Delhi Corona Cases Increased: माना जा रहा है क‍ि सीएम स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं को और ज्‍यादा दुरुस्‍त करने के साथ-साथ कोरोना ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

बैठक में स्वास्थ्य मंत्री से लेकर स्वास्थ्य विभाग के तमाम बड़े अधिकारी होंगे शामिल
मॉक ड्रिल के रिजल्ट प्रेजेंटेशन के जरिए दिखाए जाएंगे
CM केजरीवाल की ओर से बैठक के बाद ल‍िए जा सकते हैं कई अहम फैसले

नई द‍िल्‍ली. द‍िल्‍ली में कोरोना का कहर एक बार फ‍िर बढ़ने लगा है. देश की राजधानी द‍िल्‍ली में कोरोना (Delhi Corona Cases) के दैन‍िक मामलों में तेजी के साथ उछाल र‍िकॉर्ड दर्ज क‍िया जा रहा है. प‍िछले 3-4 द‍िनों से कोरोना के दैन‍िक मामलों में लगातार वृद्ध‍ि दर्ज (Daily Corona Cases increased) की जा रही है ज‍िसके चलते अब कोरोना संक्रम‍ित मरीजों का आंकड़ा 1000 पहुंचने वाला है. गुरुवार तक संक्रम‍ित मरीजों की संख्‍या 932 र‍िकॉर्ड की गई है. इसके बाद संक्रम‍ित मरीजों को पॉज‍िट‍िव‍िटी रेट दैन‍िक स्‍तर पर 12.48 फीसदी र‍िकॉर्ड क‍िया गया है. लगातार बढ़ते मामलों के बाद अब केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) भी हरकत में आ गई है. द‍िल्‍ली के सीएम अरव‍िंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आज दोपहर 12 बजे अहम र‍िव्‍यू मीट‍िंग बुलाई है. इसमें स्वास्थ्य मंत्री से लेकर स्वास्थ्य विभाग के तमाम बड़े अधिकारी भी शामिल होंगे.

सूत्रों की माने तो सीएम अरव‍िंद केजरीवाल को मीट‍िंग में मॉक ड्रिल के रिजल्ट प्रेजेंटेशन के जरिए तैयार‍ियों का ब्‍योरा पेश क‍िया जाएगा. माना जा रहा है क‍ि सीएम स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं को और ज्‍यादा दुरुस्‍त करने के साथ-साथ कोरोना से न‍िपटने के ल‍िए कई खास द‍िशा न‍िर्देश जारी कर सकते हैं. मीट‍िंग में कोरोना (Covid-19) से न‍िपटने के ल‍िए टेस्‍ट‍िंग, ट्रेस‍िंग और ट्रीट पर व‍िशेष फोक‍स क‍िया जा सकता है. बताया जा रहा है क‍ि मीट‍िंग में वर्तमान में कोरोना मरीजों के ल‍िए अस्‍पतालों (Covid Hospitals) में उपलब्‍ध सुव‍िधाओं की बारीकी से समीक्षा की जाएगी.

पढ़ें- कोरोना ने फिर मचाया हाहाकार, 1 दिन में महाराष्ट्र में 700 तो दिल्ली में 295 नए केस से हड़कंप, एक्टिव केस 3000 पार

बताते चलें क‍ि गुरुवार को प‍िछले 24 घंटे के दौरान 295 नए कोरोना संक्रम‍ित मरीज आए थे. वहीं 169 मरीजों ने र‍िकवरी भी की थी. प‍िछले 24 घंटे में 2363 लोगों ने अपना कोरोना टेस्‍ट करवाया था. अच्‍छी बात यह है क‍ि गुरुवार को प‍िछले 24 घंटे में क‍िसी मरीज की मौत नहीं हुई है. हालांक‍ि बुधवार को दो मरीजों की मौत होने की सूचना म‍िली थी. इसके चलते अब द‍िल्‍ली में मौतों का आंकड़ा भी 26526 हो गया है. समग्र पॉज‍िट‍िव‍िटी रेट की बात करें तो यह 4.93 हैं जोक‍ि 5 फीसदी से कम है.

होम आईसोलेशन में 575 मरीज करा रहे इलाज
स्‍वास्‍थ्‍य व‍िभाग के आंकड़ों की माने तो वर्तमान में 575 मरीज होम आईसोलेशन में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं. कोव‍िड केयर सेंटर्स और कोव‍िड हेल्‍थ सेंटर्स में अभी कोई भी मरीज भर्ती नहीं है. लेक‍िन अलग-अलग अस्‍पतालों में 62 मरीज भर्ती हैं जहां उनका इलाज चल रहा है.

आंकड़ों की माने तो 4 मरीज संद‍िग्‍ध भी हैं ज‍िनका अस्‍पतालों में इलाज चल रहा है. इसकी वजह से 66 मरीज बेड पर हैं. 26 मरीजों का इलाज आईसीयू बेड पर क‍िया जा रहा है. ऑक्‍सीजन स्‍पोर्ट के साथ वेंट‍िलेटर पर रखकर इलाज क‍िए जा रहे मरीजों की संख्‍या 25 है. वहीं स‍िर्फ वेंट‍िलेटर पर रखकर इलाज क‍िए जा रहे मरीजों की संख्‍या 6 है. इन सब मरीजों में 49 द‍िल्‍ली से तो 13 मरीज द‍िल्‍ली से बाहर के राज्‍यों से र‍िकॉर्ड क‍िए गए हैं.

" isDesktop="true" id="5714215" >

द‍िल्‍ली के अस्‍पतालों में 7,986 बेड उपलब्‍ध
द‍िल्‍ली सरकार की ओर से कोरोना मरीजों के ल‍िए राजधानी के अलग-अलग अस्‍पतालों में 7,986 बेड उपलब्‍ध हैं. इनमें से 7,920 बेड पूरी तरह से खाली हैं यानी 99.17 फीसदी बेड अभी उपलब्ध हैं. इसके अलावा कोव‍िड केयर सेंटर्स में 75 बेड और कोव‍िड हेल्‍थ सेंटर्स में 118 बेड की सुव‍िधा भी उपलब्‍ध है. यह शत प्रत‍िशत खाली हैं. माना जा रहा है क‍ि द‍िल्‍ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्‍या के चलते आने वाले समय में च‍िक‍ित्‍सा सुव‍िधाओं में और बढ़ोतरी क‍ी जा सकती है.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने ट्वीट कर दी ये जानकारी
उधर, स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी ट्वीट कर ल‍िखा है- आज मुख्यमंत्री अरव‍िंद केजरीवाल जी करोना के मामलों पर बड़ी बैठक करेंगे. इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग के तमाम बड़े अधिकारी शामिल होंगे. मुख्यमंत्री जी को बैठक में मॉक ड्रिल के रिजल्ट प्रेजेंटेशन के जरिए दिखाए जाएंगे. बैठक में मुख्यमंत्री जी दिशा निर्देश जारी करेंगे.

Tags: Arvind kejriwal, Corona Cases in Delhi, COVID 19, Delhi Corona Case, Health News

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें