होम /न्यूज /दिल्ली-एनसीआर /Covid-19: कोरोना के बढ़ते मामलों पर बोले द‍िल्‍ली CM अरव‍िंद केजरीवाल, कहा- हम हालात पर नजर बनाए हुए हैं लेक‍िन...

Covid-19: कोरोना के बढ़ते मामलों पर बोले द‍िल्‍ली CM अरव‍िंद केजरीवाल, कहा- हम हालात पर नजर बनाए हुए हैं लेक‍िन...

मुख्‍यमंत्री अरव‍िंद केजरीवाल ने द‍िल्‍ली में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों को लेकर समीक्षा बैठक की है. (Photo-Twitter)

मुख्‍यमंत्री अरव‍िंद केजरीवाल ने द‍िल्‍ली में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों को लेकर समीक्षा बैठक की है. (Photo-Twitter)

Arvind Kejriwal Review Meeting on Corona Cases: मुख्‍यमंत्री अरव‍िंद केजरीवाल ने द‍िल्‍ली में कोरोना के लगातार बढ़ रहे ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

गुरुवार तक संक्रम‍ित मरीजों की संख्‍या 932 र‍िकॉर्ड की गई
15 मार्च को 42 केस आए थे जो बढ़कर 30 मार्च को 295 हो गए
सभी संक्रम‍ित मरीजों की करवा रहे जीनोम स‍ीक्‍सवेंस‍िंग

नई द‍िल्‍ली. द‍िल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरव‍िंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने द‍िल्‍ली में कोरोना )Delhi Corona Cases) के लगातार बढ़ रहे मामलों को लेकर समीक्षा बैठक की है. सीएम अरव‍िंद केजरीवाल ने कहा क‍ि द‍िल्‍ली सरकार पूरी तरह से अलर्ट है. लेक‍िन इसमें घबराने की जरूरत नहीं है. यह जरूर है क‍ि कोरोना केस प‍िछले द‍िनों में लगातार बढ़े हैं. कोरोना से न‍िपटने के ल‍िए सभी एहत‍ियाती कदमों को उठाया जा रहा है. द‍िल्‍ली में अभी मास्‍क लगाने के ल‍िए अन‍िवार्यता नहीं है. लेकि‍न सांस आद‍ि की बीमारी वाले मरीजों के ल‍िए यह लगाना जरूरी हो जाता है.

केंद्र सरकार (Central Government) से आदेश म‍िलने के बाद सभी के ल‍िए अन‍िवार्य क‍िया जाएगा. यह आदेश केंद्र सरकार द्वारा जारी क‍िए जाएंगे. लेक‍िन सभी जरूरी कदम द‍िल्‍ली सरकार (Delhi Government) उठा रही है.

पढ़ें- Covid-19: द‍िल्‍ली में बढ़ने लगा कोरोना का कहर, CM केजरीवाल ने बुलाई अहम बैठक, स्‍वास्‍थ्‍य सुव‍िधाओं की करेंगे समीक्षा

सीएम अरव‍िंद केजरीवाल ने मीट‍िंग के बाद प्रेस कॉन्‍फ्रेंस को संबोध‍ित करते हुए कहा क‍ि कोरोना के अलग-अलग वेर‍िएंट सामने आ रहे हैं. लेक‍िन अच्‍छी बात यह है क‍ि यह इतने खतरनाक नहीं है. सभी केसों का हम लगातार जीनोम स‍ीक्‍सवेंस टेस्‍ट‍िंग करवा रहे हैं. उन्‍होंने बताया क‍ि हमारे पास पर्याप्‍त इंतजाम हैं. वैक्‍सीनेशन का काम भी तेजी के साथ क‍िया जा रहा है.

मुख्‍यमंत्री अरव‍िंद केजरीवाल ने कहा क‍ि केंद्र सरकार ने दो सप्‍ताह पहले 6 राज्‍य च‍िह्नित क‍िए थे ज‍िनमें कोरोना तेजी से फैल रहा है. इनमें गुजरात, महाराष्‍ट्र, केरल, तम‍िलनाडु, कर्नाटक और तम‍िलनाडु के ल‍िए व‍िशेष ह‍िदायत दी थीं और सतर्क रहने के ल‍िए कहा था. लेक‍िन द‍िल्‍ली इसमें नहीं था. बावजूद इसके हम पूरी तरह से अलर्ट हैं.

केजरीवाल ने कहा क‍ि 15 मार्च को 42 केस आए थे. 30 मार्च को 295 केस हो गए. अचानक इसमें बढ़ोतरी को समझा जा रहा है. एक्‍ट‍िव केस 932 हो गए हैं. उन्‍होंने कहा क‍ि अभी च‍िंता की बात नहीं है. अभी तक 3 डेथ हुई हैं. 2 डेथ 29 मार्च को हुई हैं और 1 पहले हुई थी. कोरोना मरीज को कई अन्‍य बीमारी भी थीं. क‍िडनी ट्रांसप्‍लांट वाले मरीज की भी डेथ हुई है. दावे से कहा नहीं जा सकता क‍ि उनकी कोरोना की वजह से डेथ हुई थी. दो मृतक द‍िल्‍ली से बाहर के हैं. कोरोना मरीजों में 48 पर्सेंट मरीज XBB1.16 वेर‍िएंट के ही हैं. बाकी में अन्‍य सब-वेर‍िएंट के मरीज आ रहे हैं.

द‍िल्‍ली सीएम ने बताया क‍ि प‍िछले 3-4 द‍िनों से कोरोना के दैन‍िक मामलों में लगातार वृद्ध‍ि दर्ज (Daily Corona Cases increased) की जा रही है. गुरुवार तक संक्रम‍ित मरीजों की संख्‍या 932 र‍िकॉर्ड की गई है. इसके बाद संक्रम‍ित मरीजों को पॉज‍िट‍िव‍िटी रेट दैन‍िक स्‍तर पर 12.48 फीसदी र‍िकॉर्ड क‍िया गया है. लगातार बढ़ते मामलों के बाद से द‍िल्‍ली सरकार (Kejriwal Government) पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी स्वास्थ्य विभाग के तमाम बड़े अधिकारियों के साथ मीट‍िंग कर स्‍थ‍ित‍ि का जायजा ल‍िया है.

उन्‍होंने बताया क‍ि 38 अस्पतालों का ट्रायल क‍िया गया था. मॉक ड्र‍िल क‍िया गया था. 11 अप्रैल को द‍िल्‍ली सरकार और केंद्र सरकार के अस्‍पतालों का मॉक ड्र‍िल क‍िया जाएगा. एयरपोर्ट पर 2 पर्सेंट पैसेंजर की रेंडम चेक‍िंग की जा रही है. अस्‍पतालों में आइसोलेशन वार्ड की व्‍यवस्‍था भी की जा रही है जोक‍ि कोरोना के अलावा अलग-अलग बीमारी से पीड़‍ित हैं.

द‍िल्‍ली के अस्‍पतालों में 7,986 बेड उपलब्‍ध
द‍िल्‍ली सरकार की ओर से कोरोना मरीजों के ल‍िए राजधानी के अलग-अलग अस्‍पतालों में 7,986 बेड उपलब्‍ध हैं. इनमें से 7,920 बेड पूरी तरह से खाली हैं यानी 99.17 फीसदी बेड अभी उपलब्ध हैं. इसके अलावा कोव‍िड केयर सेंटर्स में 75 बेड और कोव‍िड हेल्‍थ सेंटर्स में 118 बेड की सुव‍िधा भी उपलब्‍ध है. यह शत प्रत‍िशत खाली हैं. माना जा रहा है क‍ि द‍िल्‍ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्‍या के चलते आने वाले समय में च‍िक‍ित्‍सा सुव‍िधाओं में और बढ़ोतरी क‍ी जा सकती है.

Tags: Arvind kejriwal, COVID 19, Delhi Hospital, Health News

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें