नई दिल्ली. दिल्ली में कोरोना संक्रमित (Corona Virus) मरीजों का आंकड़ा तेजी के साथ बढ़ रहा है. शुक्रवार को भी पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1607 रिकॉर्ड की गई जोकि इस बार का सबसे ज्यादा आंकड़ा दर्ज किया गया है. पिछले 24 घंटे में दो संक्रमित मरीजों की जान भी चली गई है जिसके बाद अब तक कुल 26,174 मरीजों की जान कोरोना की वजह से जा चुकी है. यह आंकड़ा 4 फरवरी के बाद सबसे ज्यादा रिकॉर्ड किया गया है.
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक
पिछले 24 घंटे में संक्रमित मरीजों में से रिकवर्ड/डिस्चार्ज/माइग्रेट करने वाली की संख्या 1246 रिकॉर्ड हुई. दैनिक मरीजों की संक्रमण दर भी बढ़कर अब 5.28 रिकॉर्ड की गई है. इसके बाद अब दिल्ली में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा भी बढ़कर 5609 हो गया है. शुक्रवार को कुल 30459 लोगों ने अपना कोरोना टेस्ट कराया था जिसमें 1607 को पॉजिटिव पाया गया.
ये भी पढ़ें: फिर डरा रहा कोरोना: बीते 24 घंटे में देश में 3688 नए केस और 50 मौतें, दिल्ली में संक्रमण सर्वाधिक
कोरोना मरीजों के तेजी से बढ़ने के चलते अब होम आइसोलशन में भी इनकी संख्या बढ़कर 3863 रिकॉर्ड की गई है. अच्छी बात यह है कि सिर्फ 139 संक्रमित मरीज ही अस्पतालों में भर्ती हैं. कुछ संदिग्ध मरीजों के भर्ती होने के चलते इनकी संख्या 148 है.
हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में कंटेनेमेंट जोन की संख्या भी 632 हो गई है. वहीं, 24 घंटे में कोविड हेल्पलाइन पर कॉल करने वालों की संख्या भी 427 रिकॉर्ड की गई जबकि एंबुलेंस के लिए कॉल करने वालों की संख्या 1547 दर्ज की गई. दिल्ली मे अब तक समग्र संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 18,81,555 हो चुका है. समग्र पॉजिटिविटी रेट भी 4.97 फीसदी रिकॉर्ड की गया है. मृत्यु दर 1.39 फीसदी रिकॉर्ड की गई है.
देशभर में 24 घंटे में आए 3377 नए मरीज
शुक्रवार को देश में कोरोना वायरस के 3377 नए संक्रमित मिले थे, यानी कल की तुलना में आज 311 मरीज ज्यादा मिले हैं. शुक्रवार की तुलना में शनिवार को सक्रिय मरीजों की संख्या में 883 की बढ़ोतरी हुई है. हालांकि, शुक्रवार की 60 मौतों की तुलना में शनिवार को मौत का आंकड़ा 50 रहा है.
आंकड़ों की माने तो देश में कुल संक्रमितों की तुलना में अब सक्रिय मामलों की दर 0.04 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी दर 98.8 फीसदी है. देश में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है. अगर कोविड के डेली पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो देश में यह दर 0.74 फीसदी हो गई है. वहीं वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.66 फीसदी हो गई है. पिछले 24 घंटों में 4,96,640 सैंपल की जांच की गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: COVID 19, Delhi Corona New Case, Delhi corona update, Delhi Coronavirus, Delhi news, Health News