नई दिल्ली. राजधानी में अब कोरोना के मामलों में काफी गिरावट देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटे की बात की जाए तो 10756 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं. वहीं 38 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई है. इस दौरान 17494 लोग कोरोना से जंग जीते हैं. वहीं 24 घंटे के मामलों को जोड़ने के बाद अब दिल्ली में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 61,954 पहुंच गई है. पॉजिटिविटी रेट में भी काफी गिरावट देखने को मिली है, शुक्रवार को ये 18.04 प्रतिशत पर रही.
वहीं इससे पहले गुरुवार को दिल्ली में 12,306 नए संक्रमित सामने आए थे. वहीं 18,815 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली थी. हालांकि इस दौरान 43 लोगों ने संक्रमण के चलते दम भी तोड़ दिया था. पॉजिटिविटी रेट की बात की जाए तो गुरुवार को ये 21.48 प्रतिशत पर रही थी.
Delhi reports 10,756 new #COVID19 cases, 17,494 recoveries and 38 deaths in the last 24 hours.
Active cases 61,954
Cumulative Positivity Rate 5.16% pic.twitter.com/JJOm9bhngF— ANI (@ANI) January 21, 2022
इससे पहले कोरोना के घटते मामलों के बाद शुक्रवार को दिल्ली सरकार की ओर से नाइट कर्फ्यू हटाने के प्रस्ताव को उपराज्यपाल अनिल बैजल ने स्वीकार नहीं किया है. इसी के साथ बाजारों को भी ऑड इवन योजना के तहत ही खोले रखने की बात कही है. हालांकि निजी दफ्तरों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की बात को एलजी ने स्वीकार किया है. उल्लेखनीय है कि इससे पहले सीएम अरविंद केजरीवाल ने कोरोना के चलते दिल्ली में लगी बंदिशों को हटाने संबंधी प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए इसे मंजूरी के लिए एलजी के पास भेजा था लेकिन वहां पर एक ही बात की मंजूरी मिली, बाकि बंदिशें अभी राजधानी में पहले की तरह ही लागू रहेंगी.
गौरतलब है कि दिल्ली में कम होते मामलों के चलते सरकार ने बंदिशों को कम करने का फैसला किया था. हालांकि एलजी अनिल बैजल ने इस प्रस्ताव में से केवल एक ही बात को मानते हुए बाकि दो बातों को अस्वीकार कर दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |