दिल्ली में एम्स, लोहिया और सफदरगंज अस्पताल के 100 ज्यादा डॉक्टर कोरोना संक्रमित हो गए हैं, ऐसे में डॉक्टरों का बड़ा संकट खड़ा हो सकता है.
दिल्ली. दिल्ली में कोरोना का संक्रमण कम होने के कारण दिल्ली सरकार के अस्पतालों में कार्यरत डॉक्टरों व स्वास्थकर्मियों की छुट्टियों पर लगी रोक हटा ली गई है. अब डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मीं अवकाश ले सकते हैं. इस बारे में दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों को आदेश जारी कर दिया है. आदेश में कहा गया है कि अस्पताल प्रशासन डाक्टर व स्वास्थ्यकर्मियों को अब अवकाश दे सकते हैं. उल्लेखनीय है कि कोरोना का संक्रमण बढ़ने के कारण डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टियां रद कर दी गई थीं.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 5438 हो गई है. गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 1104 नए मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राजधानी में कोरोना संक्रमण दर 2.09 फीसदी हो गई है. पिछले 24 घंटों में 12 और मरीजों की मौत भी हुई है और इसके साथ ही मृतकों का आंकड़ा 26,035 पहुंच गया है. होम आइसोलेशन में 3573 मरीजों का इलाज चल रहा है. अब तक 18,48,619 मरीजों को कोविड चपेट में ले चुका है.
अब तक कितने कोरोना संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 24 घंटे में 1958 मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं, इसके साथ ही डिस्चार्ज होने वालों का कुल आंकड़ा 18,17,146 हो गया है. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.29 फीसदी है और रिकवरी दर 98.29 फीसदी है. कोरोना डेथ रेट 1.41 फीसदी है. 24 घंटे में कुल 52,848 टेस्ट किए गए हैं, जिनमें 43,467 RTPCR और 9381 एंटीजन टेस्ट शामिल हैं. अब तक कुल 3,54,61,866 टेस्ट किए जा चुके हैं. वर्तमान में कंटेन्मेंट जोन की संख्या 20,384 है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aiims delhi, Corona Virus Alert, Omicron Alert