नई दिल्ली. देश की राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस (Corona virus) के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. यहां संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 6 हजार के पार हो चुका है. वहीं, अभी-अभी खबर आई है कि दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस संक्रमण के 381 और नए मामले सामने आए हैं, जबिक पांच लोगों की मौत हो गई है. इस घटना से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. इसके साथ ही दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,923 हो गई है.
इसी बीच खबर है कि दिल्ली में कोरोना वायरस से मौत के मामलों के दिल्ली सरकार (Delhi Government) द्वारा जारी आंकड़ों और अस्पतालों द्वारा बताई संख्या में अंतर पर भ्रम की स्थिति बन गई है. इस मामले में आलोचना से घिरी आम आदमी पार्टी सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) ने सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि कुछ भी छिपाने की कोई वजह नहीं है और राष्ट्रीय राजधानी में एक भी मामला ऐसा नहीं होगा जिसे आंकड़ों में शामिल नहीं किया जाए. आंकड़ों को लेकर भ्रम की स्थिति इसलिए है क्योंकि सरकार ने मृतकों की संख्या जहां 68 बताई है, वहीं चार अस्पतालों से मिले आंकड़ों के अनुसार मृतकों की संख्या 92 है.
शनिवार को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बलके 13कर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे
वहीं, जानकारों का कहना है कि दिल्ली में कोरोना संक्रमित मामले कम नहीं हो रहे हैं. इस वायरस की चपेट में पुलिसकर्मी भी आ चुके हैं. शनिवार को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (Central Industrial Security Force) के 13कर्मी कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित पाए गए थे. इनमें अधिकतर दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की सुरक्षा इकाई से जुड़े हैं. अधिकारियों ने बताया कि 1.62 लाख कर्मियों वाले इस बल में कोरोना वायरस के 48 सक्रिय मामले हो गए हैं.
ये भी पढ़ें-
UP Board Results 2020: जून के अंत तक आएगा हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट!
बस्ती में फूटा कोरोना बम, महाराष्ट्र से आए 6 प्रवासी मजदूरों मिले संक्रमित
undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Corona, Corona Virus, Delhi, Delhi-ncr
FIRST PUBLISHED : May 10, 2020, 12:06 IST