नई दिल्ली. पत्नी के साथ हुई बदतमीजी से पति इतना आहत हुआ कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक की आंख में सूंआ घोंप दिया. युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है वहीं उसका साथ देने वाले नाबालिग को भी हिरासत में ले लिया है, दूसरी तरफ आरोपियों में से एक फरार हो गया है.
जानकारी के अनुसार सोहन की पत्नी के साथ बबलू नामक युवक ने कुछ बदतमीजी की थी. जिसके बाद अनुज को इतना गुस्सा आया कि उसने बबलू को सबक सिखाने की सोची. इस दौरान वो अपने एक नाबालिग साथी और अनुज के साथ मिलकर बबलू को रास्ते में रोका. इस दौरान बहस के बाद सोहन ने बबलू की आंख में सूंआ घोप दिया.
लोगों ने पकड़ कर पीटा
इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने अनुज और नाबालिग को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. वहीं तीसरा आरोपी वहां से भाग निकला. बबलू को गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां से पुलिस को मामले की सूचना मिली. सूचना पर पुलिस ने अनुज और नाबालिग को पकड़ लिया. वहीं अब सोहन की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है. पुलिस ने आरोपियों पर हत्या के प्रसास का मामला दर्ज किया है.
बबलू की हालत गंभीर
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोहन और बबलू का पहले से कोई विवाद चल रहा था. इसी बीच बबलू ने उसकी पत्नी के साथ भी कोई बदतमीजी कर दी. जिसके बाद सोहन का गुस्सा फूट गया और उसने बबलू की आंख फोड़ने की योजना बनाई. वारदात के बाद से ही वो फरार चल रहा है. पुलिस उसके सभी ठिकानों पर दबिश दे रही है. पुलिस ने बताया कि बबलू टैगोर गार्डन का रहने वाला है और आरोपी अनुज निलोठी का निवासी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Delhi Crime, Delhi news