नई दिल्ली. मेट्रिमोनियल साइट्स पर शादी का झांसा देकर लड़कियों को फंसाने के बाद अश्लील वीडियो बना ब्लैकमेल करने के आरोपी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार आरोपी की पहचान साहिल सचदेवा के तौर पर हुई है जो सहारनपुर का निवासी है. आरोपी मेट्रिमोनियल साइट पर अपनी आकर्षक प्रोफाइल बनाने के बाद युवतियों को अपने प्यार के जाल में फंसाता था और फिर उनके साथ फोन पर बातचीत शुरू करता था. बाद में वो वीडियो कॉल पर युवतियों से बात कर उनकी अश्लील क्लिपिंग बना लेता था और ब्लैकमेल कर लाखों रुपये मांगता था.
बीटेक, एमबीए है आरोपी
पुलिस ने बताया कि आरोपी साहिल ने बीटेक और एमबीए कर रखा है. आरोपी के फोन में कई युवतियों के अश्लील फोटो और क्लिपिंग मिले हैं. पुलिस के अनुसार दिल्ली की एक युवती ने मेट्रिमोनिल साइट पर शादी के लिए अपना बायोडाटा अपलोड किया था. अक्टूबर 2021 में युवती की साहिल के साथ बातचीत शुरू हुई. आरोपी ने युवती के सामने शादी का प्रस्ताव रखा और फिर दोनों की बातचीत शुरू हो गई. बाद में वीडियो कॉल पर भी बातचीत होने लगी. आरोपी ने युवती का अश्लील वीडियो बना लिया. बाद में उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देकर युवती से दो लाख रुपये ले लिए. लेकिन इसके बाद भी उसका धमकी देने का सिलसिला नहीं रुका और उसने और पैसों की डिमांड की. युवती ने परेशान होकर पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई.
साउथ दिल्ली से किया गिरफ्तार
पुलिस ने रुपये जिस अकाउंट में ट्रांसफर किए गए थे उसकी डिटले खंगी. इससे आरोपी की पहचान हो गई. लेकिन उसने इस दौरान शक होने पर कई बार अपनी लोकेशन बदली. आखिर में पुलिस ने उसे साउथ दिल्ली के नेब सराय इलाके से पकड़ लिया. साहिल ने बताया कि वो काफी समय से नौकरी की तलाश में था और इसी दौरान उसने इस वारदात को अंजाम देने का प्लान बनाया. उसने गाजियाबाद, दिल्ली और भोपाल की कई युवतियों को अपने जाल में फंसा कर ब्लैकमेल किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crime News, Delhi news