भारत में अक्तूबर से कोरोना वैक्सीन की एक करोड़ डोज रोजाना लगेंगी. (File pic)
नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में कोरोना की कोविशील्ड वैक्सीन (Covishield Vaccine) का सीमित स्टॉक बचा है. ऐसे में डायरेक्टरेट ऑफ फैमिली वेलफेयर की ओर से नया आदेश जारी किया है. जिसमें दिल्ली के सभी सीवीसी यानि कोविड वैक्सीनेशन सेंटर्स (Covid Vaccination Centers) को कोविशील्ड की सिर्फ दूसरी डोज (Covishield Second Dose) लगाने के लिए स्लॉट बुक करने के आदेश दिए गए हैं.
दिल्ली सरकार के डीएफडब्ल्यू निदेशक डॉ. मोनिका राणा की ओर से दिए गए आदेश में कहा गया है कि एक मई 2021 से 18 से 44 आयुवर्ग के लिए वैक्सीनेशन शुरू किया गया था. ऐसे में मई में पहली डोज लेने वाले युवाओं की 84 दिन की अवधि अब पूरी होने जा रही है. लिहाजा उन्हें दूसरी डोज दी जाएगी.
दिल्ली में कोविशील्ड के सीमित स्टॉक को देखते हुए सभी कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर को आदेश दिया जाता है कि वैक्सीन के लिए ऑनलाइन या वॉक इन के सभी 100 फीसदी स्लॉट को कोविशील्ड की दूसरी डोज लेने वालों के लिए आरक्षित कर दिया जाए. इस आदेश को 31 जुलाई तक तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए.
लिहाजा दिल्ली सरकार के परिवार कल्याण विभाग की ओर से आए इस आदेश के बाद सरकारी वैक्सीनेशन सेंटरों पर कोविशील्ड की पहली डोज नहीं लगाई जाएगी. पहली डोज का स्लॉट लेने के लिए लोगों को इंतजार करना पड़ेगा. वहीं जब कोविशील्ड वैक्सीन उपलब्ध हो जाएंगी तभी पहली डोज लगाई जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Corona vaccination, Corona Vaccination Center, Covishield Vaccine Dose, Delhi news