होम /न्यूज /दिल्ली-एनसीआर /दिल्ली: स्कूल में लड़कियों से छेड़छाड़ मामले में EDMC का एक्शन, प्रिंसिपल और टीचर पर गिरी गाज

दिल्ली: स्कूल में लड़कियों से छेड़छाड़ मामले में EDMC का एक्शन, प्रिंसिपल और टीचर पर गिरी गाज

ईडीएमसी ने प्रधानाचार्य और एक शिक्षिका को निलंबित करने का फैसला किया है.  (सांकेतिक तस्वीर)

ईडीएमसी ने प्रधानाचार्य और एक शिक्षिका को निलंबित करने का फैसला किया है. (सांकेतिक तस्वीर)

Delhi EDMC: महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल ने शुक्रवार को बताया कि ईडीएमसी ने प्रधानाचार्य और एक शिक्षिका को निलंबित करने क ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

30 अप्रैल को पूर्वी दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में हुई थी घटना.

नई दिल्ली. पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) ने उसके द्वारा संचालित एक स्कूल में कक्षा के भीतर दो लड़कियों के कथित यौन शोषण मामले में एक्शन लिया है. ईडीएमसी के महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल ने शुक्रवार को बताया कि ईडीएमसी ने प्रधानाचार्य और एक शिक्षिका को निलंबित करने का फैसला किया है. मामला पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में एक सरकारी स्कूल का है, जहां अनुबंध पर काम करने वाले एक कर्मचारी ने दो छात्राओं का कथित तौर पर यौन शोषण किया था.

महापौर अग्रवाल ने बताया कि यह फैसला ईडीएमसी के अधिकारियों ने किया है. इस संबंध में शुक्रवार को एक आधिकारिक आदेश जारी किए जाने की उम्मीद है. गौरतलब है कि घटना 30 अप्रैल को पूर्वी दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में हुई थी. आरोपी ने कथित तौर पर कक्षा में घुसकर छात्रों के सामने अपने कपड़े उतारे और उनके सामने पेशाब किया. इसके पहले उसने आठ साल की दो लड़कियों का कथित तौर पर यौन शोषण किया था. जानकारी के अनुसार जब छात्राओं ने घटना के बारे में कक्षा शिक्षक और प्राचार्य को सूचित किया, तो उन्होंने चुप रहने और इसके बारे में भूल जाने के लिए कहा.

इस घटना की जानकारी सामने आने के बाद से द‍िल्‍ली मह‍िला आयोग ने इस मामले पर संज्ञान ल‍िया है. डीसीडब्‍ल्‍यू (DCW) की चेयरपर्सन स्‍वात‍ि मालीवाल ने इस मामले पर ईस्‍ट एमसीडी कम‍िश्‍नर को तलब किया है. साथ ही दिल्ली पुलिस और एमसीडी दोनों से, दिल्ली पुलिस को अपराध की रिपोर्ट नहीं करने और उसे छिपाने का प्रयास करने के लिए POCSO अधिनियम के तहत स्कूल के प्रिंसिपल और क्‍लास टीचर के खिलाफ की गई कार्रवाई का ब्‍यौरा भी मांगा है. दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस की ओर से गुरुवार को गंदी हरकत करने वाले आरोपी का स्कैच भी जारी किया गया था. पुलिस के मुताबिक स्कूल के प्रवेश द्वार और परिसर में कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा था.

Tags: Delhi news, National Women Commission

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें