नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2020) में करीब 54 प्रतिशत मत हासिल किए हैं, जबकि बीजेपी को 38.51 फीसदी वोट मिले हैं. वहीं, कांग्रेस (Congress) ने चुनाव में सबसे खराब प्रदर्शन किया है और उसका मत प्रतिशत गिरकर करीब 4 फीसदी पर आ गया.
AAP के वोट शेयर में 1 प्रतिशत की गिरावट
निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, आम आदमी पार्टी को दिल्ली विधानसभा चुनाव में 53.6 प्रतिशत वोट मिले हैं. पार्टी को 2015 के विधानसभा चुनाव में 54.34 फीसदी मत मिले थे. अरविंद केजरीवाल नीत पार्टी ने 62 सीटों पर जीत दर्ज की.
BJP का मत प्रतिशत 6 प्रतिशत बढ़ा
दूसरी तरफ, बीजेपी ने अपनी सीटों की संख्या 3 से बढ़ाकर 8 की है. पार्टी को दिल्ली में 38.51 फीसदी वोट मिले हैं जो पिछली बार की तुलना में छह फीसदी ज्यादा हैं. पिछले साल मई में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने दिल्ली में 56 प्रतिशत से अधिक वोट हासिल किए थे जो कांग्रेस के (22.5 प्रतिशत) और आप (18.1 प्रतिशत) के संयुक्त मत प्रतिशत से अधिक थे. बीजेपी ने दिल्ली की सभी सातों सीटें जीती थीं.
दिल्ली में 1993 में हुए पहले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 42.82 प्रतिशत वोट मिले थे. इसने 1998 में 34.02 फीसदी मत और 2003 में 35.22 प्रतिशत वोट हासिल किए. बीजेपी ने 2008 में 36.34 फीसदी, 2013 में 33.07 प्रतिशत और 2015 में 32.19 फीसदी मत हासिल किए थे.
2020 में कांग्रेस को मात्र 4.27 प्रतिशत वोट मिले
कांग्रेस 1998 से 2013 तक राष्ट्रीय राजधानी की सत्ता पर काबिज थी. 1993 के विधानसभा चुनाव में, पार्टी को 34.48 प्रतिशत वोट मिले थे. 1998 में जब उसने दिल्ली में सत्ता पर कब्जा किया था, तब उसे 47.76 फीसदी वोट मिले थे. इसके बाद कांग्रेस को 2003 और 2008 में क्रमश: 48.13 फीसदी और 40.31 फीसदी वोट मिले थे. 2013 में उसका मत प्रतिशत लगभग आधा गिरकर 24.55 फीसदी पा आ गया और पार्टी केवल आठ सीटें जीत पाई. कांग्रेस का मत प्रतिशत 2015 में 9.65 फीसदी था और 2020 में पार्टी को मात्र 4.27 प्रतिशत वोट मिले हैं.
(भाषा इनपुट के साथ)
ये भी पढ़ें-
AAP की जीत पर शाहीन बाग में जश्न का माहौल, मुफ्त में बांटी गई बिरयानी
Exclusive: अरविंद केजरीवाल बोले- सभी मंत्री एक साथ लेंगे शपथundefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Aam aadmi party, BJP, Delhi Assembly Election 2020, Delhi Assembly Election Result 2020
FIRST PUBLISHED : February 11, 2020, 23:35 IST