मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए दिल्ली स्थित सीबीआई के मुख्यालय में रविवार (19 फरवरी ) सुबह करीब 11 बजे बुलाया गया है.
दिल्ली. दिल्ली सरकार की आबकारी नीति से जुड़े भ्रष्टाचार मामले ( Delhi excise policy case) में केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) एक बार फिर से डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से पूछताछ करेगी. सीबीआई ने दिल्ली सरकार के उपमुख्यमंत्री और आबकारी मंत्री मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए समन भेजा है.
सीबीआई के सूत्रों के मुताबिक, मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए दिल्ली स्थित सीबीआई के मुख्यालय में रविवार (19 फरवरी ) सुबह करीब 11 बजे बुलाया गया है. हालांकि, सीबीआई द्वारा इस मामले में पहले भी मनीष सिसोदिया से पूछताछ की जा चुकी है, लेकिन, हाल फिलहाल तफ़्तीश के दौरान मिले कुछ नए और महत्त्वपूर्ण सबूतों के आधार पर एक बार फिर से पूछताछ करेगी.
सीबीआई और ईडी कर रही मामले की पड़ताल
सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी भी मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मामले की पड़ताल में जुटी हुई है. ईडी ने इस मामले में अब तक 9 आरोपियों को गिरफ्तार किय है. मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering Act ) से जुड़े मामले की तफ्तीश के दौरान कई अन्य आरोपियों से रोजाना पूछताछ की जा रही है.
ईडी के वरिष्ठ सूत्रों के मुताबिक, हैदराबाद मूल के रहने वाले कारोबारी अभिषेक बोइनपल्ली और विजय नायर के बारे में ये जानकारी मिली कि ये दोनों आरोपी बेहद प्रभावशाली कारोबारी है, जिनका दिल्ली से लेकर हैदराबाद तक बेहद मजबूत राजनीतिक कनेक्शन है. तफ़्तीश के दौरान जांच एजेंसी ईडी को ये जानकरी मिली थी कि दक्षिण भारत के शराब कारोबारियों की कथित तौर पर लॉबिंग करने और दिल्ली में एक नई आबकारी नीति बनाने और उसके प्रावधानों से लाभ अर्जित करने के लिए दिल्ली, हैदराबाद,मुम्बई में कई राजनीतिक हस्तियों और कारोबारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक हुई थी. इसके साथ ही हवाला कारोबारी के मार्फत दिनेश अरोड़ा और विजय नायर को करोड़ों रुपये भेजने का आरोप भी है. उसके बाद दिल्ली सरकार की विवादित आबकारी नीति नवंबर 2021 से लेकर जुलाई 2022 तक प्रभावी रही थी, उसे कई आरोपियों ने प्रभावित किया था.
कौन कौन हैं आरोपी
सीबीआई और ईडी ने इस मामले में मनीष सिसोदिया, पूर्व एक्ससाइज कमिश्नर अरवा गोपी कृष्णा, सहायक एक्साइज कमिश्नर पंकज भटनागर, मनोज राय, विजय नायर, अमनदीप ढल, डेप्युटी कमिश्नर आनंद तिवारी, समीर महेन्द्रू, अमित अरोड़ा, दिनेश अरोड़ा, मेसर्स महादेव लिकयर्स, सनी मारवाह, अरुण रामचन्द्र पिल्लई और अज्ञात सरकारी सहित प्राइवेट पर्सन को मामले में आरोपी बनाया है. ईडी और सीबीआई ने आबकारी नीति को प्रभावित करने वाले दर्जनों संदिग्ध सरकारी और प्राइवेट लोगों से पूछताछ की है. जांच एंजेसी मामले में दिल्ली, मुम्बई, गुरुग्राम, फरीदाबाद, उत्तरप्रदेश, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, पंजाब के दर्जनों लोकेशन से संबंधित कनेक्शन को खंगालने और उन तमाम कड़ियों को जोड़ने में लगी हुई है.
.
Tags: CBI investigation, Illicit liquor business, Manish sisodia